दिल दहलाने लगा दबंग मनचले का खौफ
प्रदीप यादव / डा0 एन.के मौर्य
गोण्डा- नारी ज्ञान स्थली विद्यालय से महज कुछ ही दूरी पर स्थित कोतवाली के पास मनचले युवक से भिड़ी दोनों छात्राओं को जहाँ जिलाधिकारी ने एक तरफ फोन पर ढांढस बंधाया है वहीँ नारी ज्ञान स्थली विद्यालय मे एम.ए समाज शास्त्र व बी.काम करने वाली दोनो छात्राएं बहने इन दिनों घर के दीवारों मे कैद होकर आये दिन छीटाकसी करने वाले गिरफ्तार दबंग युवक से इस कदर डरी हुई हैं कि खाना पीना तक छोड़ दिया है, ऐसे में पढाई को लेकर अपने भविष्य के सपनो को ये किस कदर साकार कर पायेंगी, ये गंभीर विषय है।
बताते चले कि कोतवाली के चंद कदमो की दूरी पर नारी ज्ञानस्थली विद्यालय मे पढ़ने वाली आर्यनगर कुकुर भुंकुवा निवासी नीतू जैसवाल व रेखा जैसवाल से मनचले युवक को छेड़खानी करना तब मंहगा पड़ गया जब दोनों सगी बहने उसका विरोध कर उससे बहादुरी के साथ भिड़ गयीं, ऐसे मे खुद को बुरी तरह से फंसता देख बाइक सवार युवक मौका पाते ही फरार होने लगा मगर काफी प्रयासों के बाद कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने उसे दबोच कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताते चलें कि प्रकरण की विवेचना महिला दरोगा सुल्ताना प्रवीण अंसारी कर रही हैं जिनका कहना है कि आरोपी युवक का नाम बृजेश पाण्डेय है जो कि कौड़िया थाना क्षेत्र के ग्राम मल्लापुर का निवासी है।
वार्षिक महोत्सव मे डीआईजी करेंगे छात्राओं को सम्मानित
नारी ज्ञान स्थली विद्यालय के इन छात्राओं को लेकर विद्यालय संस्थापिका व प्राचार्य डा0 कृष्णा सिन्हा ने बताया कि हमें अपने छात्राओं पर गर्व है, इन दोनों छात्राओं को आने वाले दिनांक 27 फरवरी को वार्षिक महोत्सव के शुभ अवसर पर डीआईजी राव द्वारा पुरुस्कृत कर छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा।
* बेखौफ मनचला पहले भी करता था इन्हें तंग
पीड़ित बहनो का कहना है कि हमारे घर से कुछ ही दूरी पर रहने वाला ये मनचला युवक काफी दिनों से हमें तंग करता आ रहा है, आये दिन हम पर छीटा कशी कसता रहता है, जिससे घर के बाहर निकलना दूभर हो गया था, लेकिन अब हमें डर है कि हमारे साथ कुछ भी हो सकता है, बहरहाल जिलाधिकारी द्वारा भले ही इन्हें आश्वासन मिला हो मगर ये खुद को असुरक्षित समझ कर घर मे किसी पिंजरे के पंक्षियों की भाँति कैद हो गए हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा को लेकर थानेदारों को किया अलर्ट
प्रकरण को लेकर एडिशनल एसपी हियर्देश कुमार ने बताया कि लड़कियों की सुरक्षा के लिए सभी सम्बंधित थानेदारों को सख्त निर्देश जारी किया गया है कि अपराधी किस्म के व्यक्तियों पर वो कड़ी निगाह रखें ताकि बहादुरी से लड़ने वाली बेटियां सुरक्षित रह सकें