मोंठ/झांसी – थाना पूॅछ क्षेत्र के ग्राम खकल में हारजीत की बाजी लगाते पुलिस ने लगभग एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। मामले के बारे में बताया जा रहा है कि पुलिस को शाम करीब 5:00 बजे के आसपास मुखबिर ने सूचना दी, कि ग्राम खकल में लगभग एक दर्जन जुआरी हालजीत की बाजी लगा रहे हैं, जिसपर पुलिस सक्रिय हुई और थानाध्यक्ष रूप कृष्ण त्रिपाठी ने उपनिरीक्षक सुशील कुमार,करन सिंह कांस्टेबिल,अनिल कुमार, जितेंद्र, संदीप व महिला कांस्टेबिल वंदना के साथ बताए हुए स्थान पर पहुंचे, जहां पुलिस को देखकर हारजीत की बाजी लगा रहे लोग उठ कर इधर उधर भागने लगे, जिसपर पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर जुआरियों को धर दबोचा और पकड़ कर थाने ले आए, जिनके पास से पुलिस को कुल 5400 सौ रुपए बरामद हुए, पकड़े गए जुआरियों के नाम नंदी,रामप्रकाश,गोरेलाल,जयसिंह,कल्याण, मुलायम,सुखराम,सोनू,सुनील,बृजकिशोर निवासीगण ग्राम खकल सभी जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत कर चालान कर दिया।