मोंठ/झांसी – थाना मोंठ क्षेत्र के ग्राम भरोसा में एक शराबी युवक ने एक व्यक्ति के सिर में लाठी मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अयोध्या प्रसाद पुत्र हल्कू उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम भरोसा अपने घर पर बैठा था, तभी गाँव का ही एक युवक शराब के नशे में धुत्त होकर आया और उसके सिर में लाठी मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोंठ में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा घायल का इलाज किया गया।