• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

रायकवार समाज ने अपनी पारंपरिक व्यवसाय को बचाने के लिए डीएम को सौंपा ज्ञापन:रि.उदय एन कुशवाहा

रायकवार समाज ने अपनी पारंपरिक व्यवसाय को बचाने के लिए डीएम को सौंपा ज्ञापन:रि.उदय एन कुशवाहा

झाँसी \ बरुआसागर की अति पिछड़ी जनता रैकवार ढीमर समाज ने झाँसी के जिला अधिकारी को ज्ञापन देते हुए अनुरोध कर समस्या बताई बरुआसागर का तालाब पारम्पारिक हे उसकी नीलामी प्रक्रिया नहीं होती है l हम लोगो को गुजर बसर करने के लिए मछली पालन एवं खेत बड़ी करके अपने – अपने परिवारों का बरन पोषण करते आ रहे है l
बिगत कई वर्षो से भीषण सूखे के कारण एवं बरुआ नाला पर मध्य प्रदेश सर्कार द्वारा ग्राम राजपुर जिला टीकमगढ़ में बांध बनाकर सारा पानी रोक लिया गया है जिसके कारण आज हम सभी ग्रामवासी भुखमरी की कगार पर खड़े हो गए है ऐसे में चैत्र का लेखपाल मौजा तलरमान्ना का धमकी दे रहा है अगर किसी गाँव वाले ने तालाब कोई जुताई या खेती बड़ी की तो उस पर मुकदमा लिखवा दिया जायेगा l
आपसे चैत्र की जनता विनय कर रही है की हम सभी रैकवार ( ढीमर ) समाज को बरुआसागर के तालाब में खेती करने की अनुमति मांगी l

Jhansidarshan.in