झाँसी | बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में आज एक स्थानीय विवाह घर में जिलास्तरीय बैठक का आयोजन किया गया | बैठक में उपस्थित समस्त कार्यकर्ताओं ने आगामी लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी की जीत दर्ज कराने के लिए अपने अपने सुझाव तथा विचार व्यक्त किये |
बैठक के मुख्य अतिथि कानपुर/बुंदेलखंड प्रभारी लाराम अहिरवार ने बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए जनता के बीच जाकर उन्हें बसपा की नीतियों को बताने तथा उनकी समस्याओं का निराकरण करने के लिए कहा |
जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ अहिरवार ने सभी से संगठन को मजबूती तथा लोकसभा चुनावों में एक ताकत के रूप में उभरने को कहा |
इस दौरान पूर्व मंत्री गयाचरण दिनकर, मंडल जोन इंचार्ज भूपेंद्र आर्य, रविकांत मौर्य, पूर्व विधायक कैलाश साहू, डमडम महाराज सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने अपने अपने विचार प्रकट किये |
इस अवसर पर रामबाबू चिरगइयाँ, बालकिशन कुशवाहा, छोटेलाल अहिरवार, सीताराम कुशवाहा, कय्यूम अंसारी, देवेंद्र अहिरवार सहित समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे |
बैठक का संचालन मो साबिर खान तथा आभार महानगर अध्यक्ष आनंद साहू ने व्यक्त किया |
रिपोर्ट-=आयुष साहू