मोठ/झांसी – झांसी जनपद के थाना पूँछ क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे पर स्थित ढाबे पर एक युवक के साथ जहरखुरानी जैसा मामला सामने आया है, जैसा की आपको बता दें बीते दिन भी ट्रेन में जहर खुरानी का मामला सामने आया था, जिसमें युवक को मोंठ रेलवे स्टेशन पर उतारकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था, जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया था, आपको बता दें कि पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता के कारण पूँछ क्षेत्र के आसपास यह गिरोह सक्रिय सा हो गया है, और 2 दिनों से लगातार हो रही घटनाओं ने यह साबित भी कर दिया है कि पूँछ क्षेत्र में लगभग जहरखुरानी जैसा गिरोह सक्रिय है, कुछ ऐसा ही मामला आज फिर सामने आया है, जिसमें एक युवक झांसी से बस में बैठकर अपने गांव वापस बीसलपुर अजीतमल जिला औरैया जा रहा था, जैसे ही वह पूँछ के आस पास पहुंचा तभी उसके साथ बैठे व्यक्ति ने उसे एक होटल पर चाय पिलाई जिससे वह बेहोश हो गया, इलाज के लिए डायल हंड्रेड पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोंठ में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों द्वारा युवक का इलाज किया गया।
फिर हुई मोंठ तहसील क्षेत्र में जहर खुरानी : रिपोर्ट- धीरेन्द्र रायकवार
