• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

दबंगों ने अधेड़ के सिर में मारी कुल्हाड़ी : रिपोर्ट- नेहा वर्मा

 

राठ/हमीरपुर – हमीरपुर जनपद के राठ तहसील में दबंगों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं हम बात कर रहे हैं रात थाना क्षेत्र के ज खेड़ी गांव में जहां दबंगों ने धर्मपाल पुत्र राजबहादुर को कुल्हाड़ी से सिर पर वार करके लहूलुहान कर दिया थाने में राजबहादुर तहरीर दी धारा 324 504 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है अभी धर्मपाल पुत्र राजबहादुर को समूह समुदायिक केंद्र भेजा गया जहां उसका इलाज चल रहा है पुलिस मुलजिम की तलाश में तलाश में लगी है

रिपोर्टर नेहा वर्मा

Edit Dherendra Raykwar

Jhansidarshan.in

You missed