मोंठ/झाँसी -थाना व ग्राम पूॅछ में एक 25 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फांसी लगाने के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। जिसकी सूचना संबंधित थाने की पुलिस को मिलते ही वह मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ग्राम पूॅछ की मिलन पत्नी नीरज यादव उम्र 25 वर्ष जिसकी शादी लगभग 4वर्ष पहले हुई थी। आज सुबह जब वह सोकर जागा तो उसकी पत्नी मिलन फांसी के फंदे पर झूल रही थी। जिसकी सूचना संबंधित थाने की पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राजेश सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी आशा पाल मौके पर पहुंचे शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस पूरे मामले की जानकारी मायके पक्ष के लोगों को मिलते ही वह भी मौके पर जा पहुंचे। जहाँ मायके पक्ष के लोगों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद वह मामला दर्ज कराने की बात कह रहें हैं। पोस्ट मार्च रिपोर्ट के बाद पता चलेगा मिलन की हत्या की गई है या फिर उसने आत्महत्या की है। समाचार लिखे जाने तक कोई मामला पंजीकृत नहीं किया गया था