मतदाताओं को आज रात भर में सोचने का मौका…..रि. उमाशंकर
झांसी। झांसी की जनता को आज रात भर में तय करना है कि कौन बनेगा झांसी का मेयर और वार्डों से कौन प्रत्याशी होगे सभासद। चुनाव प्रचार बंद होने के बाद शहर में सन्नाटा छा गया है। सभी लोगों से गुपचुप तरीके से अपील की जा रही है कि अधिक से अधिक मतों से प्रत्याशी विजयी हो सके।
29 को तीसरे चरण के होने वाले निकाय चुनाव मतदान के लिए आज रात ही बाकी हैै। रात ही रात प्रत्याशी मतदान अपने पक्ष में कराने के लिए पूरी दम लगा रहे है। मतदाताओं को अपने फेवर में लेने के लिए उनके मुख्य व्यक्तियों को हाथ में लिया जा रहा है। आज की रात कटेगी कैसे। प्रत्याशियों के लिए चिंता का विषय चुका है। आज सभी पार्टियों के कार्यालयों पर किसी प्रत्याशी को समय नहीं है कि उन्हें केवल चुनाव का नशा बोल रहा है। इस नशे में सभी प्रत्याशी अपने जीत का सुंदर सा सपना देख रहे है।
कल की सुबह ही प्रत्याशी के भाग को फैसला तय करेगी कि झांसी का मेयर कौन होगा और सभासद को कौन होगा। इसको देखते हुए प्रत्याशियों की हालत नाजुक है।
नगर निकाय चुनाव के तीसरे चरण का मतदान कल होने जा रहा है। इसके लिए प्रत्याशियों ने 48 घंटे पूर्व प्रचार प्रसार बंद कर दिया है। अब चुनाव के मात्र 8 घंटे शेष रह गए है। सभी प्रत्याशियों ने इस चुनाव के लिए अपने अपने स्तर से पूरी ताकत झौंक दी है। अधिकारिक तौर पर तो सभी ने अपना प्रचार प्रसार बंद कर दिया है ताकि चुनाव आयोग की छाया उनके उूपर न पढ सके।
रि. उमाशंकर
मतदाताओं को आज रात भर में सोचने का मौका…..रि. उमाशंकर
