झाँसी । क्लीन झाँसी एवं ग्रीन झाँसी का सपना पूर्ण करने के लिए झाड़ू जरूरी है। इसलिए आप महापौर पद के युवा प्रत्याशी नरेन्द्र झा को विजयी बनायें। जिससे जन समस्याओं का निराकरण एवं महानगर का चहुमखी विकास हो सके। यह अपील जनसम्पर्क के दौरान आम आदमी पार्टी के महापौर प्रत्याशी नरेन्द्र झा के समर्थकों एवं पार्टी जनों ने आज नन्दनपुरा चौराहे से प्रारम्भ कर रस बिहार कॉलोनी, पेंच मोहल्ला, राजघाट कॉलोनी, आवास विकास, सूर्यपुरम आदि क्षेत्रों में वार्ड सभासद उम्मीदवार बृजेश कुमार वर्मा के साथ भ्रमण करते हुए मतदाताओं से की। इसके पश्चात सायंकाल महानगर के वार्ड नं. 52 से सभासद प्रत्याशी अजहर उद्दीन के साथ बड़ागाँव गेट बाहर, बंगलाघाट, मास्टर कॉलोनी आदि मुहल्लों में जन सम्पर्क करते हुए महापौर उम्मीदवार नरेन्द्र झा ने कहा कि आम आदमी का आशीर्वाद मिलने पर वह महानगर का विकास व जन समस्याओं के समाधान के लिए हर सम्भव प्रयास करेंगे। जिससे झाँसी में भारी तादाद में विदेशी सैलानी आ सकें। इस दौरान भगवान रामजी की बारात का स्वागत पुष्प वर्षा कर तथा फल वितरिण किया तथा एस.पी.आई. इन्टर कॉलेज के सामने वीरांगना झालकारी बाई की मूर्ति पर आम आदमी पार्टी के महापौर प्रत्याशी ने माल्यार्पण किया। जनसम्पर्क में सुनील लहौरिया, शिव सम्पत सिंह, सैय्यद सिराज, विक्रम ठाकुर, लालू सिसौदिया, पैसल हुसैन, गुड्डू अकबर, गोपाल कृष्ण सिंह,हरेन्द्र राजपूत, मुकेश शर्मा, योगेश राय, राजेश साहू (अध्यक्ष साहू क्लब), महेन्द्र कुमार बाल्मीकि, अखिलेश शर्मा (एड.), दिलाबर खान, अनूप दुबे, जावेद, कौशल किशोर अहिरवार, मेहफूज अहमद, इमरान खान, अली अकबर, रमजान खान, इन्जमाम, सलमान मंसूरी, मौसिन खान, अजहर अली, माजिद अली, आशीष यादव,कमलेश सागर, मौनू यादव, परवेज नेहरू, भोले कुशवाहा, परवेज सिद्दीकी, रमेश साहू, महेश साहू, विनोद साहू, धर्मेन्द्र साहू, हरिओम कुशवाहा, हीरालाल शिवहरे, रोहित श्रीवास्तव, रशीद बाबा, नौशद, नसीर, धर्मेन्द्र, राजू, नरेन्द्र राय, शकील, अनीष, रामकिशन, राजाराम, राकेश, राजेन्द्र, राहुल, सलमान, जगदीश, परदेशी, ज्ञान सिंह राजपूत (एड.), नरेश त्रिवेदी, योगेश जैन, सचिव गुर्जर, लखन कुशवाहा, रिन्कू गुर्जर, अभिषेक झा, नितिन शर्मा, वॉबी शर्मा, स्वतंत्र सिंह राजपूत, रवि यादव, अरविन्द्र यादव, अनीष मंसूरी, फुरकान खान, आदि मौजूद रहे।
neeraj sahu