• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

किले में बनवाया जायेगा वीरांगना झलकारी बाई का संग्रहालय,वार्ड नं. 55 में कार्यालय का किया उद्घाटन,मोटर साइकिल रैली निकाली:प्रदीप जैन आदित्य

किले में बनवाया जायेगा वीरांगना झलकारी बाई का संग्रहालय,वार्ड नं. 55 में कार्यालय का किया उद्घाटन,मोटर साइकिल रैली निकाली:प्रदीप जैन आदित्य

झॉसी । कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने आज वीरांगना झलकारी बाई उद्यान पहुंचकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ वीरांगना झलकारी बाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। श्री आदित्य ने कहा कि झलकारीबाई की गाथा आज भी बुन्देलखण्ड की लोकगाथाओं एवं लोकगीतों में सुनी जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें मौका मिला तो किले में प्रस्तावित झलकारीबाई संग्रहालय का निर्माण प्रारम्भ करायेंगे। श्री जैन ने बताया कि उन्होंने केन्द्रीय मंत्री रहते हुये संस्कृति विभाग के सहयोग से किले में झलकारीबाई के नाम पर संग्रहालय बनाने की स्वीकृति कराई थी तथा केन्द्र से पांच करोड की धनराशि भी आवंटित हो गई थी किन्तु केन्द्र में सरकार बदलने के कारण वह संग्रहालय ठण्डे बस्तें में चला गया। इस मौके पर अमीरचन्द आर्य, राजेन्द्र विद्यार्थी, नरेशचन्द्र बिलहाटिया, राजेन्द्र रेजा, रघुराज शर्मा, डा. वी.वी. आर्या, मीना आर्या, प्रेम बाल्मीकि आदि मौजूद रहे ।

वार्ड नं. 55 में कार्यालय का किया उद्घाटन

वार्ड नं. 55 सिविल लाइन से सभासद प्रत्याशी हेमन्त रावत के कार्यालय का उद्घाटन वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेन्द्र सक्सेना ने किया। इस मौके पर मण्डल कोआर्डिनेटर राजेन्द्र शर्मा, रघुराज शर्मा, जे.जे.दास, मनीष गर्ग, ओमदत्त दीक्षित, कौशल पुरी, रामप्यारे यादव, राजेन्द्र दीक्षित, पवन शर्मा, काकू, द्वारका शर्मा, मोहन पुरी, देवेन्द्र मिश्रा एड., पवन तिवारी, संजय दीक्षित, परवेज, बीना, धर्मेन्द्र यादव एड., सोना पुरी, दीपक जैन, अवध किशोर अग्रवाल, राजेन्द्र रायकवार, कुलदीप शर्मा, आर. के. सिंह, पंकज, मोनू, आशु अग्रवाल, राम गुप्ता, राकेश सिंह आदि उपस्थित रहे।
कांगेस के जन सम्पर्क की शुरूआत आज सब्जी मण्डी से की जहां प्रदीप जैन आदित्य ने व्यापारियों एवं किसानों से सम्पर्क कर कांग्रेस को भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील की। इस मौके पर किसान विभाग के प्रदेश अध्यक्ष मनीराम कुशवाहा, देवीसिंह कुशवाहा, कुलदीप, हाजी लतीफ, रवि, प्रकाश गुप्ता, मुजीबउल्ला खां, शादाब आदि मौजूद रहे। फलमण्डी में जन सम्पर्क के दौरान शमीम राईन, बब्वू भाई, अनवार, हाजी अयुब, अब्दुल हमीद, अख्तर भाई,मियाज राईन, राजा खान, मकबूल अहमद, आसिफ राईन, निजाम राईन, इसरार राईन आदि मौजूद रहे। गल्ला मण्डी में नवीन गल्ला मण्डी अध्यक्ष उमेश गुप्ता, गिरधारी यादव अध्यक्ष पल्लेदार यूनियन, राहुल गुप्ता, प्रमोद अग्रवाल, बालकिशन, प्रताप सिंह, राजेन्द्र गुप्ता, संजीव गुप्ता, पप्पू गुप्ता, जगदीश कुशवाहा, आदि मौजूद रहे।
वार्ड नं. 57 सी.पी. मिशन कम्पाउण्ड में सभासद प्रत्याशी अनिल विदुआ के साथ शहर अध्यक्ष इम्तियाज हुसैन, राहुल राय, अफजाल हुसैन, अखिलेश गुरूदेव, नवीन यादव, बलवंत सचान, सलिल रिछारिया, अभय रावत, अलि दीक्षित, ताहिर जैदी, सुनील तिवारी, शफीक मुन्ना, साजिद, निशाद सिद्दीकी, मनोज गुप्ता, रविचन्द्र नीखरा, ममता नीखरा, रवि विदुआ, मीना गुरूदेव, रेखा अग्रवाल, मंजू गुप्ता, शाजिया बेगम आदि ने घर- घर वोट मांगे। वार्ड नं. 49 गोंदू कम्पाउण्ड में सभासद प्रत्याशी श्रीमती इन्दिरा राजीव चतुर्वेदी, के साथ विवेक पाठक, अरविन्द रावत, शंभू सेन, सी.डी. लिटौरिया, अजय श्रीवास्तव एड., मनोज गुप्ता, टिंकू बाजपेई, ढोलू बाजपेई, अजय जैन, विनीता त्रिपाठी, रानी पटैरिया, रेणुका श्रीवास्तव, रीता रायकवार, गीता, दर्शन सिंह, शांतिबाई, ममता, किरण शकुन्तला, राखी, आशा, लक्ष्मी, मीना देवी आदि मौजूद रही।
मोटर साइकिल रैली निकाली
हेमन्त वर्मा के नेतृत्व में प्रदीप जैन आदित्य के समर्थन में केन्द्रीय चुनाव कार्यालय से युवाओं की टोली ने मोटर साइकिल रैली निकाली। रैली नगर के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करती हुई इलाहाबाद बैंक चौराहे पर समाप्त हुई। रैली में सौरभ कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, प्रवीण, पवन परेचा, बृजेन्द्र अहिरवार, विजय श्रीवास्तव, राजेश शर्मा, सागर कुमार, नारायण सिंह राजपूत, गौरव खरे, राकेश सहारा, देवाशीष, दाऊ राजपूत, अमन श्रीवास्तव, सतेन्द्र श्रीवास्तव आदि ने कांग्रेस का टैम्पो हाई के नारे लगाते हुये मोटर साइकिल जुलूस निकाला।
राज्यसभा सदस्य संजय सिंह 26 को झॉसी आयेंगे
आगामी 26 नवम्बर 2017 को कांग्रेस के राज्य सभा सदस्य संजय सिंह निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी के महापौर, नगरपालिका एवं नगर पंचायत के उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार हेतु झॉसी जनपद का दौरा करेंगे। उक्त जानकारी जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर तिवारी ने दी। आपने बताया कि दोपहर 1 बजे मऊरानीपुर में रोड शो, दोपहर 3 बजे रानीपुर में आमसभा, सायं 5.30 बजे बडागांव में रोडशो एवं सायं 7.30 बजे बडाबाजार झॉसी में महापौर प्रत्याशी प्रदीप जैन आदित्य के समर्थन में आयोजित आमसभा को सम्बोधित करेंगे।

neeraj sahu

Jhansidarshan.in

You missed