• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

वीरांगना झलकारी बाई विकास समिति ने मनायी जयंती : मोहनलाल सिंगरया 

वीरांगना झलकारी बाई विकास समिति ने मनायी जयंती : मोहनलाल सिंगरया 

झांसी। वीरांगना झलकारी बाई विकास समिति झांसी के तत्वावधान में एक बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें समिति के संरक्षक मनीराम वर्मा के मुख्य आतिथ्य में एवं समिति के अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय कोरी-कोली महासभा के प्रदेशाध्यक्ष इंजी. मोहनलाल सिंगरया की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमें सभी समाज के उपस्थित लोगों ने वीरांगना झलकारीबाई की 22 नवम्बर को 187वीं जयंती पर एसपीआई (किला रोड) के सामने स्थापित प्रतिमा पर संरक्षक मनीराम वर्मा एवं अध्यक्ष इंजी. मोहनलाल सिंगरया ने एवं समाज के अन्य उपस्थित दलजीत पाठ्या, रमेश मच्छे, डा.बी.बी. आर्या, डी.बी. गौतम, किशोर वर्मा, घनश्याम दास, अमीरचंद्र, राजेंद्र वर्मा, सतीश जतारिया, घनश्याम कोरी, शिवचरन लच्छे, सतीश वर्मा, कैलाश गौतम, के.के. वर्मा, बृजलाल, काशीराम वर्मा, डा. पुष्पा गौतम, ओमप्रकाश, भानु प्रताप एड., अशोक वर्मा एड., श्रीमती मीना वर्मा, भगवानदास (राजू बुकसेलर), श्रीमती फूलन सिंगरया, अनिल माहौर, ओमप्रकाश भैरीवाल एड. आदि ने माला पहनाकर एवं पुष्पों की वर्षा कर एवं वीरांगना झलकारी बाई अमर रहे के नारे लगाकर श्रद्धांजलि देते हुये अमर शहीद की जयंती मनायी तथा समिति के अध्यक्ष इंजी. मोहनलाल सिंगरया ने सभी समाज के एवं अन्य समाज के लोगों से अपील की। वीरांगना झलकारी बाई के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा लेकर जायें तथा आज सभी लोग अपने-अपने घरों में दीप प्रज्जवलित कर वीरांगना की जयंती मनायें। 

Jhansidarshan.in

You missed