• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

भाजपा सरकार कर्मचारी विरोधी सरकार है इसको जड़ मूल से उखाड़ देने में ही समाज की भलाई है-प्रदीप जैन आदित्य

झाँसी । भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के मेयर पद के प्रत्याशी प्रदीप जैन आदित्य द्वारा आज प्रातः रेलवे वर्कशाप गेट पर रेल कर्मचारियों से जनसम्पर्क किया गया । कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए श्री जैन ने कहा कि भाजपा सरकार कर्मचारी विरोधी सरकार है इसको जड़ मूल से उखाड़ देने में ही समाज की भलाई है।
शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इम्तियाज़ हुसैन ने कहा कि झाँसी की माटी का कर्ज़ हमेशा हमेशा सेे प्रदीप जैन आदित्य ने अदा किया है और आगे भी और बेहतर करने के लिए वो आप के बीच मेयर पद के उम्मीदवार है। झाँसी को एक माडल शहर बनाने के लिए वे कृत संकल्पित है |
जनसम्पर्क अभियान के क्रम में आज वार्ड नं0 52 मुकरयाना सभासद प्रत्याशी अब्दुल जब्बार के साथ जनसम्पर्क में मुमताज़, रफीक खाॅ, अब्दुल शेरिफ एड0, अब्दुल सत्तार एड0, अब्दुल तारिक एड0 मुजीद खाॅ, अब्दुल हमीद, अकरम खाॅ, रामचरण प्रजापति, संतोष, राजू खटीक, बब्लू पान वाले, कल्लू साहू, खलील अहमद, मुबीना, नूरी, शाहजहाॅ, फहमीदा, रानी, आदि मौजूद रहे।

Jhansidarshan.in

You missed