• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

ऐतिहासिक धरोहरों का होगा जीर्णोद्वार: रामतीर्थ सिंघल

झांसी। महानगर का विकास महारानी लक्ष्मीबाई की गरिमा के अनुरूप किया जाएगा। महानगर में लक्ष्मी तालाब, आंतिया तालाब, पानी वाली धर्मशाला जैसी ऐतिहासिक धरोहर हैं। इनका जीर्णोद्धार कराकर पर्यटन के रूप में विकास किया जाएगा ताकि झांसी को और ज्यादा सुंदर बनाया जा सके तथा सैलानी यहां आकर आनन्द की अनुभूति करें। यह उदगार भाजपा के महापौर प्रत्याशी रामतीर्थ सिंघल ने जनसंपर्क के दौरान मतदाताओं के बीच व्यक्त किए। भाजपा प्रत्याशी ने वार्ड नंबर 24 सिमराहा में सभासद प्रत्याशी कल्लोदेवी, सिंगर्रा में नीतू अहिरवार, वार्ड नंबर 60 लक्ष्मण गंज में प्रदीप नगरेचा, वार्ड नंबर 48 मेवातीपुरा में अरूण साहू के साथ जनसंपर्क किया। महापौर प्रत्याशी रामतीर्थ सिंघल के समर्थन में सदर विधायक रवि शर्मा ने वार्ड नंबर 28 हीरापुरा में सभासद प्रत्याशी मीना कोटिया, वार्ड
नंबर 34 नई बस्ती द्वितीय में प्रत्याशी अमन मिश्रा, वार्ड नंबर 35 नंदनपुरा प्रथम में सरला सैनी एवं 41 में विद्याप्रकाश दुबे सहित खाती बाबा क्षेत्र में, पूर्व राष्ट्रीय मंत्री किसान मोर्चा मोहनसिंह यादव ने बूढ़ा क्षेत्र में सभासद प्रत्याशी मंजूलता शर्मा, महावीरन में रविन्द्र राय के समर्थन में
वोट मांगे। नगर निगम चुनाव समन्वयक सुबोध गुबरेले ने वार्ड 56 टोरिया नरसिंह राव में शशांक त्रिपाठी एवं वार्ड 49 मिशन कंपाउंड में देवेश चतुर्वेदी, निवर्तमान महापौर किरन वर्मा ने वार्ड नंबर 53 बाहर खंडेराव गेट में लखन कुशवाहा एवं वार्ड नंबर एक हंसारी प्रथम में सरोज खटीक, महानगर जिला अध्यक्ष प्रदीप सरावगी ने वार्ड नंबर 24 सिमराहा में कल्लोदेवी, करगुवां क्षेत्र में एवं वार्ड 37 दतिया गेट द्वितीय में आलेख सैनी के साथ जनसंपर्क किया। पूर्व महानगर अध्यक्ष संतोष सोनी ने वार्ड नंबर 10 नैनागढ़ दक्षिण प्रथम में सभासद प्रत्याशी अरविन्द राय, वार्ड नंबर 20 गुदरी में जुगल किशोर शिवहरे, क्षेत्रीय अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा जगदीश प्रसाद साहू ने वार्ड नंबर 40 आजाद गंज में राजू साहू एवं 54 बाहर ओरछा गेट में रामा साहू, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संतोष गुप्ता ने वार्ड नंगर 51 सिविल लाइन दक्षिण में विशाल ठाकुर एवं 41 नंदनपुरा में विद्याप्रकाश दुबे, क्षेत्रीय मंत्री संजीव श्रृंगऋषि ने वार्ड नंबर 28 हीरापुरा एवं वार्ड नंबर 34 नई बस्ती में जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान संजीव पटैरिया, संजीव तिवारी, रवि गोस्वामी, संजीव बुधौलिया, अनुल गौर, सुधीर सिंह एडवोकेट, दीपक सिंह, बृजबिहारी सोनी, बंटू मिश्रा, प्रियांशु डे, डॉ. कंचन जायसवाल, संजीव अग्रवाल लाला, रोहित गोठनकर, मुकेश मिश्रा, राजकांतेश वर्मा, मनु सिंह, नरेंद्र दद्दू, नंदकिशोर भिलवारे, मृदुल श्रीवास्तव, रानू देवलिया, नरेंद्र नामदेव, रजनी सेंगर, सुमन पुरोहित, संजय वाल्मीकि, किशोर वर्मा, आदि उपस्थित रहे।

Jhansidarshan.in

You missed