बीजेपी मेयर प्रत्याशी रामतीर्थ सिंघल ने किया जनसंपर्क,नजर नहीं आए नगर विधायक – रि. उमाशंकर
झांसी। भारतीय जनता पार्टी के मेयर पद के प्रत्याशी रामतीर्थ सिंघल ने आज अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट और जजी परिसर में जनसंपर्क किया और अधिक से अधिक लोगों से बोट मांगें।इस दौरान नगर विधायक नजर नहीं आए।
भारतीय जनता पार्टी कचहरी परिसर में हुए जनसंपर्क में सभी नेता तो दिखे लेकिन भाजपा के नगर विधायक पं0 रवि शर्मा नहीं दिखे जिससे लोगों ने भाजपा में कमजोरी महसूस की है।
नगर निगम का मेयर पद पार्टियों की इज्जत का सवाल बना है। ऐसे में हर पार्टी और उसके पदाधिकारी, कार्यकर्ता पार्टी के साथ जुटकर उसको अपने प्रत्याशी का जिताने के लिए जी जान से लगे है। भाजपा में आज के कचहरी जनसपंर्क में नगर विधायक न होना। जहां उनका अति आवश्यक रूप से उपस्थित रहना था। भाजपा को कमजोर कर रही है। ऐसे में पार्टी और उसके सभी पदाधिकारियों को सक्रिय होकर मेयर प्रत्याशी रामतीर्थ सिंघल के जिताने खडा होना पडेगा।
प्रत्याशी रामतीर्थ सिंघल ने की तो हालात ऐसे थी कि वह हाथ मिलाकर ही थक चुके थे। हालांकि आज के जन संपर्क में पूर्व मेयर श्रीमती किरन वर्मा, अन्य पदाधिकारी बडी संख्या में मौजूद रहे।
रि. उमाशंकर