• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

प्राथमिकता पर रहेगी पानी की समस्या को दूर करना-राहुल सक्सेना……..

प्राथमिकता पर रहेगी पानी की समस्या को दूर करना-राहुल सक्सेना

झाँसी | समाजवादी पार्टी के मेयर प्रत्याशी राहुल सक्सेना ने आज अपने सैंकड़ो समर्थकों सहित वार्ड नं. 18 की पार्षद प्रत्याशी श्रीमती रहीशा बानो के साथ शिवाजी नगर.आरटीओ ऑफिस,तालपुरा द्वित्तीय,अम्बेडकर नगर तथा वार्ड नं.27 के पार्षद प्रत्याशी प्रेमनारायण निरंजन के साथ डडियापुरा,बाहर लक्ष्मी गेट,काली जी का मंदिर,ॐ शान्ति नगर सहित सिमरधा,बूढ़ा-भोजला,कोछाभाँवर आदि क्षेत्रों में घर-घर जाकर जनसम्पर्क किया | इस दौरान राहुल सक्सेना ने पानी की गंभीर समस्या से जूझ रहे सम्पूर्ण झाँसी जिले को दूर करने की बात कही | उन्होंने कहा कि जनता अब किसी भी तरह से झूठे बहकावे में आने वाली नहीं है | वही समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अस्फान सिद्दीकी ने अपने समर्थकों के साथ फलमंडी जाकर राहुल सक्सेना के समर्थन में वोट मांगते हुए पूर्व अखिलेश सरकार द्वारा पूरे बुंदेलखंड सहित झाँसी के लिए किये गए कार्यों को बताया | इसके साथ ही आज वार्ड नं. 26 से समाजवादी पार्टी के पार्षद प्रत्याशी वीरेंद्र कुशवाहा के चुनाव कार्यालय का उद्धघाटन एमएलसी रमा निरंजन,समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष मिर्जा करामत बेग, मेयर प्रत्याशी राहुल सक्सेना के मुख्य आतिथ्य में किया गया | इस दौरान मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रतिपाल सिंह यादव,हैप्पी चावला,दीपाली रायकवार,युवजन सभा जिलाध्यक्ष महेश कश्यप,वरिष्ठ सपा नेता बबलू यादव,मंगेश पाल,मनोज पाल,यादवेंद्र यादव,सोनू सेंगर,कौशल पाल,कौशल खरे,घनस्याम कश्यप,अनीता सोनी,हर्ष,रंजीत प्रजापति,नरेश प्रजापति,पूर्व प्रधान सिमरधा बृजेन्द्र यादव,मनोनीत पार्षद पप्पे राइन,लाखन यादव,रवि पाल बूढ़ा,नरेंद्र यादव,रमेश यादव कोछाभाँवर,शेतु यादव,गोलू कश्यप,ऋषि भटनागर,विनोद खरे,महेंद्र श्रीवास्तव,सियाराम अहिरवार,अल्ताफ रिज्बी,अरमान शेख सहित सेकड़ो जनसमर्थक तथा क्षेत्रीय जनता मौजूद रही |

neeraj sahu

 

Jhansidarshan.in