जबरदस्त उत्साह के साथ द्वितीय सेट नामांकन पत्र दाखिल किया प्रदीप जैन आदित्य ने-रि. उमाशंकर
झांसी। नगर निकाय निर्वाचन 2017 के लिए झांसी नगर निगम मेयर और सभासद पद के उम्मीदवारों ने आज नामांकन के अंतिम चरण में पूरी ताकत झौंक दी है। इस दौरान कांग्रेस के मेयर पद उम्मीदवार प्रदीप जैन आदित्य ने आज द्वितीय सेट दाखिल कर नामांकन किया ।वहीं आज उनके साथ अन्य सभासदों के प्रत्याशियों ने भी नामांकन पत्र दाखिल करने मेंपूरी ताकत झोेंक दी है। आज नगर निकाय चुनाव 2017 के नामांकन के अंतिम दिन मेयर के कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप जैन आदित्य ने अपनी बडी संख्या में समर्थकों के साथ जनसंपर्क किया। इस दौरान उनके साथ बडी संख्या में उनकी पार्टी के पदाधिकारी शामिल रहे। नगर निकाय सभासद पद के लिए झांसी के 60 वार्डों में हेमंत रावत, अजय मिश्रा, सिराज हुसैन, विशल, अरविंद,कन्हैया कपूर, दुलीचंद कुशवाहा, निर्मला देवी, श्रीराम बट्टा, डा. राजेंद्र सिंह, मधु शर्मा, इकबाल मकरानी, कौशल, अनिल बिदुआ, रमेश कुण्डलीय आदि ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिए है। सभी उम्मीदवारों ने कांग्रेस पार्टी को बोट देने के जोश उत्साह के साथ जनसंपर्क कर लोगों से बोट मांगें है। प्रदीप जैन आदित्य जो पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे। उन्होंने राजनीति की शीर्ष सीढी तक पहंुच कर एक मुकाम कायम किया लेकिन अब मंत्री पद से हट जाने के बाद उनको कांग्रेस पार्टी ने झांसी मेयर पद के लिए उम्मीदवारी देकर झांसी मेें हलचल मचा दी है। उनके नामांकन करते ही अब नगर निगम चुनाव में सरगर्मी बढ चुकी है। क्योंकि इस समय सभी पार्टियांे ने अपने अपने प्रत्याशी चुन कर उतारे है। कांग्रेस पार्टी उम्मीदवारों ने तो अपना प्रचार प्रसार जोर शोर से आरंभ कर दिया है। किसी प्रकार से कोई कमी न छूटे इस कारण कांग्रेस उम्मीदवार प्रदीप जैन आदित्य ने इस बार दूसरा नामांकन सेट दाखिल कर दिया है। उनके साथ इम्तियाज हुसैन जिलाध्यक्ष और राजेंद्र यादव वरिष्ठ कांग्रेसी उपस्थित रहे।