• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

निर्दलीय प्रत्याशी देवेन्द्र गौसाई ने भी जनसैलाब के साथ किया नामांकन : रिपोर्ट-धीरेन्द्र रायकवार

मोंठ/झाँसी – नगर निकाय चुनाव के आखिरी दिन नगर के समाजसेवी देवेंद्र गोसाई ने भारी जन समर्थकों के साथ नामांकन कराने पहुँचे लगभग 2:00 बजे के आसपास नगर के लोगों की भीड़ पुरी विवाह घर के पास देवेंद्र गुंसाई के जनसमर्थन में एकत्रित हुए। वहां से होते हुए बस स्टैंड सावित्री चौराहा डाकखाना इंदिरा चौराहा होते हुए तहसील पुरा पहुंचे और जन समर्थकों के साथ अपना नामांकन कराया। वहां से नामांकन करने के बाद वह वापस भारी जनसमर्थन के साथ नगर में के मोहल्लों में निकल गए। जहां अशोकनगर तहसील मोहल्ला बड़ापुरा अशोकनगर वेद नगर कटरा बाजार आदि मुहल्लों में जनसंपर्क किया। यशवन्त राव,कुलदीप ठाकुर, अजमेर यादव विवेक अग्रवाल शैलेंद्र अहिरवार राजेश अग्रवाल श्याम गुप्ता मनीष गुप्ता मनीष गुप्ता मनीष शर्मा श्याम सोनी ऋषभ अग्रवाल नरेंद्र स्वामी नरेंद्र स्वामी आदित्य दुवे आदि लोग साथ रहें जनसंपर्क के दौरान उन्होने लोगों से वोट माॅगे लोगों से उन्हें स्नेह और प्यार मिल रहा है।

रिपोर्ट- धीरेन्द्र रायकवार मोंठ

 

Jhansidarshan.in

You missed