मोंठ/झाँसी – थाना समथर क्षेेत्र के ग्राम मंगरौरा में अपने नाना के यहाॅ आया एक युवक तीन दिनों पूर्व नहर में बह गया था। आज युवक का शव जालौन जनपद के कोंच पुल के पास उतराता मिल गया। पुलिस क अनुसार तीन दिन पहले हमीरपुर शाखा की बेतवा नहर में ग्राम मंगरौरा पुल के पास नहाते समय पैर फिसलने से ग्वालियर निवासी शिवम रावत डूब गया था
शिवम ग्राम मगरौरा में अपने नाना के यहां आया हुआ था और अपने ममेरे भाई आजाद के साथ नहर में नहाने गया था, उसी समय उसका पैर फिसल गया और डूब गया। पानी के तेज बहाव में बह गया। तीन दिन से लगातार परिजन एवं पुलिस खोजबीन कर रही थी। मंगलवार को सुबह कोंच पुलिस को एक शव बेतवा नहर के कोंच पुल के पास तैरता हुआ मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त के लिये समथर पुलिस को इतलाहा दी। पुलिस ने शिवम के परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने शव की शिनाख्त शिवम रावत के रुप में की। शव को पोस्टमार्टम के लिये उरई भेजा गया। इसके बाद परिजन शव को ग्वालियर ले गये।
रिपोर्ट -धीरेन्द्र रायकवार मोंठ