• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

बेखोफ दबंग ! क्या उखाड़ लेगा एसएसपी,डीआईजी ? लगातार मिल रही धमकी,2 अक्टूबर को दिया था डीआईजी ओर एसएसपी को शिकायती पत्र…

बेखोफ दबंग ! क्या उखाड़ लेगा एसएसपी,डीआईजी ? लगातार मिल रही धमकी 2 अक्टूबर को दिया था डीआईजी ओर एसएसपी को शिकायती पत्र

नही हुई कार्यवाही बेखोफ दबंग करवा कर रहेगा हत्या, क्या उखाड़ लिया डीआईजी ओर एसएसपी ने डेढ़ माह में हो जाएगी हत्या ?

झांसी / मुकेश वर्मा पर फर्जी ओर मनगढ़त आरोप लगाकर लगातार फर्जी झूठी शिकायते ओर जान से मरवाने के लिए हमले कराने वाला दबंग लगातार फोन पर दे रहा जान से मारने की धमकी l पीड़ित ने 2 अक्टूबर को एसएसपी,डीआईजी सहित सीपरी पुलिस को दिए शिकायती पत्र में कही थी ! लेकिन नही हुई कार्यवाही l
वही दबंग के हौसले इतने बुलन्द कि फोन पर कहा क्या उखाड़ लिया एसएसपी ओर डीआईजी ने अब देख डेढ़ माह में हो जाएगी तेरी हत्या l इतने सारे सबूत पीड़ित द्वारा सभी अफसरो को देने के बाद भी कोई कार्यवाही नही हो रही l पुलिस द्वारा कार्यवही न करने पर पीड़ित दिन रात दहशत में गुजार रहा l शायद पुलिस अब कोई बड़ी घटना का इंतज़ार कर रही हे l वही पीड़ित मुकेश वर्मा ने बताया कि उपरोक्त दबंग द्वारा फोन पर दी गई धमकियों की सारी रिकॉर्डिंग पुलिस को शिकायत दर्ज कराते समय संलग्न की गई क्योंकि दबंग उसमें अश्लील भाषा एवं आमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रहा है वह नैतिकता के आधार पर सार्वजनिक करना उचित नहीं है l

neeraj sahu

Jhansidarshan.in