झाँसी | जनपद में पुलिस चौकियों के चंद कदम दूर होने वाली आपराधिक वारदातें जनता में खौफ पैदा कर रहीं हैं तो वहीँ ये घटनाएं चौकी पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई सवालिया निशान लगाती हैं | पिछले छह से आठ माह की बात करे तो हत्याएं जैसे संगीन वारदातों के मामले प्रकाश में आये हैं | जिसके बाद से चौकियों के आस पास रहने वाले लोग अपनी तथा अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर संदेह में हैं | ऐसे में झाँसी जनपद में अपराधियों के हौंसले बुलंद नजर आते हैं | पिछले करीब छह माह पहले प्रेमनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिया नंबर 9 पुलिस चौकी के मात्र दस कदम की दूरी पर एक महिला की चाक़ू से गोदकर दर्दनाक हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था | कुछ माह बाद ही कोतवाली थाना क्षेत्र के ओरछा गेट पुलिस चौकी के चंद कदमों की दूरी पर डबल मर्डर की घटना को अंजाम दिया गया और कुछ सप्ताह के बाद ही ओरछा गेट पुलिस चौकी के नजदीक ही दिनदहाड़े घर में घुसकर वृद्धा की ह्त्या जैसी संगीन घटना घटित हुई | इसी दौरान आज कोतवाली थाना क्षेत्र उन्नाव गेट पुलिस चौकी के चंद कदम की दूरी पर एक सिरफिरे आशिक ने तड़के सुबह 20 वर्षीय युवती को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया और फिर स्वयं पर फायर झोक लिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया | कुछ माहों के अंतराल में लगातार एक के बाद एक हत्या जैसी संगीन वारदातें जनपद की पुलिस कार्यप्रणाली को निष्क्रिय साबित करती हुई नजर आ रही हैं |
रिपोर्ट-=आयुष साहू