ग्वालियर के कुली को अदालत ने भेजा जेल, पैरवी के लिए पहंुचे कई कुली- रि. उमाशंकर झांसी। ग्वालियर के एक कुली को जीआरपी झांसी ने पकड कर आज झांसी के अपर जिला न्यायालय में पेश किया जहां से उसको जेल भेज दिया गया है। इस दौरान उसके साथ पैरवी के लिए कचहरी में दर्जनों कुली ग्वालियर से झांसी आए लेकिन वह कुछ न कर सके। बताया जाता है कि ग्वालियर के बिजौरा निवासी कुली हाकिम को जीआरपी पुलिस ने संगीन धाराओं के अपराध में गिरफ्तार कर लिया है। उसकी गिरफ्तारी के बाद ग्वालियर के कुली उसको ग्वालियर थाने में देखते रहे जब तक जीआरपी झांसी पुलिस उसको झांसी ले आई। पुलिस ने उसको अपराध में लिप्त होने का संगीन जुर्म में लिप्त होने के अपराध में बंद दिया है। आज उसको जीआरपी पुलिस ने अपर जिला जज के समक्ष प्रस्तृत कर दिया जिस पर उसको जेल भेज दिया है। बताया जाता है कि उस पर अवैध सामग्री ले जाने का आरोप है। इस मामले की जानकारी उनके कुली साथियों को मिलते ही वह कचहरी पहंुचे बडी संख्या में पहंुचे लेकिन जब तक उसको जेल भेज दिया गया था। रि. उमाशंकर