मोंठ झाँसी – कस्बा मोंठ के नेशनल हाईवे मार्ग पर गाय को बचाने के प्रयास में एक कार सड़क किनारे खाई में पलट गयी।घटना के संबंध में बताया गया है कि सुबह करीब पांच बजे एक मारुति कार सवार दो लोग गोरखपुर से मुम्बई जा रहे थे जैैसे ही वह हाईवे पर स्थित एक ढाबे के पास पहुुँचे तभी अचानक एक गाय कार के सामने आ गयी, जिससे कार चालक संतुलन खो बैठा और सड़क किनारे खाई में कार पलट गयी। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी।
मोंठ झाँसी- थाना टहरौली क्षेत्र के ग्राम पथरैड़ी के पास बेतवा नदी में नहाते समय एक चार वर्षीय बालक की पानी मे डूबने से मौत हो गयी। घटना के सम्बंध में बताया गया है कि थाना समथर के ग्राम बरनाया निवासी चन्द्रभान अपने परिवार के साथ ग्राम पथरैड़ी में एक त्रियोदशी में शामिल होने गया हुआ था। शनिवार को सभी लोग बेतवा नदी पर नहाने गये थे चन्द्रभान के साथ उसका चार वर्षीय पुत्र हर्ष भी नहाने गया था नहाते समय अचानक हर्ष गहरे पानी में चला गया और डूब गया। काफी खोजबीन करने पर बालक को निकाल लिया और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोंठ में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने बालक को मृत घोषित कर दिया।
मोंठ झाँसी – थाना मोंठ क्षेत्र के ग्राम भरोसा में पति ने पत्नी की मारपीट कर दी। घटना के संबंध में ग्राम के मुन्नालाल ने बताया कि उसकी पुत्री रचना मायके ग्राम भरोसा में थी। बिति रात्रि उसका दामाद देवेन्द्र निवासी ग्राम पिरासनी जनपद दतिया आया और रचना से झगड़ने लगा। देखते ही देखते दामाद ने रचना की जमकर मारपीट कर दी, जिसकी सूचना डायल 100 पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देवेन्द्र को पकड़ लिया।
मोंठ झाँसी – मुुुुखबिर की सूूचना पर मोंठ पुलिस ने पाॅच-पाॅच लीटर अवैध देेशी शराब सहित पकड़ लिया। सूूचना पर पहुँची पुलिस ने ग्राम सेमरी निवासी मनीष खंगार तथा ग्राम बम्हरौली के मुहल्ला कमलेश को कुम्हरार तिराहे के पास से पांच-पांच लीटर कच्ची शराब सहित गिरफ्तार कर लिया आबकारी अधिनियम दफा 60 ऐक्ट में चालान कर दिया।
मोंठ/झाँसी – सेमरी टोल प्लाजा पर 2 से 6 अक्टूबर तक वाहन चालकों का निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर लगाया जायेंगा। टोल प्लाजा के प्रबंधक एस.के खान ने जानकारी देेेेते हुुुए बताया कि एनएचएआई एवं टोल प्लाजा पाथ कम्पनी के संयुक्त तत्वाधान में पांच दिवसीय नेत्र शिविर लगाया जा रहा है। जिसमें टोल प्लाजा से निकलने वाले वाहन ट्रक, बस आदि के चालकों का निःशुल्क नेत्र परीक्षण किया जायेंगा तथा उन्हें दवा आदि का सुझाव दिया जायेंगा।
रिपोर्ट धीरेन्द्र रायकवार मोंठ