• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

दर्दनाक हादसा, कमजोर दिल वाले न देखे : रिपोर्ट धीरेन्द्र रायकवार

मोंठ झाँसी – थाना मोंठ क्षेत्र के ग्राम बम्हरौली के मुहल्ला आजाद नगर में माता मंदिर के पास रोड पर तेेज गति से दौड़ रहीं लोडर वाहन ने एक बारह वर्षीय बालक में जोरदार
टक्कर मार दी जिससें उसका हाथ कट गया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मुहल्ले के कमलेश वर्मा का पुत्र अभय वर्मा उम्र 12 साईकिल से घर जा रहा था तभी सामने से तेज गति से आ रही एक नीले रंग की आपे लोडर के चालक ने उसमें टक्कर मार दी जिससे टक्कर के कारण अभय का दाहिना हाथ लोडर वाहन के एक लोहे के कुंदे में फंस गया और देखते ही देखते शरीर से हाथ अलग होकर कुंदे में फंस गया। कुछ लोगों के चिल्लाने पर आगे आपे वाहन को रोका एवं घायल अभय को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोंठ में भर्ती कराया गया जहाँ चिकित्सकों द्वारा घायल का इलाज किया गया व हालत नाजुक झांसी अस्पताल रेफर कर दिया गया।

रिपोर्ट धीरेन्द्र रायकवार मोंठ

Jhansidarshan.in