बस के नीचे आई मोटरसाइकिल दो व्यक्ति हुए गंभीर रूप से घायल::अभी-अभी
झांसी \ जनपद ओरछा तिगैला के पास तेज गति से आ रही बस ने मारी मोटरसाइकिल में पीछे से टक्कर जिससे मोटर सवार हुए बुरी तरह से घायल l घायलो को मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी भेजा गया l बताया गया है कि आज सुबह मध्य प्रदेश परिवहन की बस MP 07 पी 1685 ओरछा तिगैला से स्पेस मून सिटी बीच में चल रही थी और आगे मोटरसाइकिल पर वाहन सवार चालक जा रहे थे कि अचानक बस से मोटरसाइकिल सवार को टक्कर लग गई जिससे बस ड्राइवर बस को नियंत्रण करते-करते मोटरसाइकिल बस के पहियों के नीचे आ गई और मोटर मोटरसाइकिल पर सवार चालक नीचे गिर गया यह देख बस के ड्राइवर ने बस रोककर बस से फरार हो गया l दुर्घटना होते ही आस-पास के राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी एवं घायलों को तत्काल संसाधनों की व्यवस्था करते हुए मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी में भर्ती कराया जहां घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है l
neeraj sahu