• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

गो सेवा ही नहीं,अपितु सभी की सेवा करना हम सबका धर्म है,बची ! गाय के बछड़े की जान : दीपक सेन ऐड.

गो सेवा ही नहीं,अपितु सभी की सेवा करना हम सबका धर्म है,बची ! गाय के बछड़े की जान दीपक सेन ऐड.

झांसी l समय-समय पर वीरांगना नगरी झांसी में समाज सेवा और समाजसेवी अपना कार्य करते रहते हैं l कहीं ना कहीं कुछ लोग दिखावा भी समाज सेवा के नाम पर करते हैं और कुछ लोग जमीनी स्तर पर करते हैं इन्हीं सब में एक उम्मीद रोशनी के उपाध्यक्ष दीपक सेन वकील को आज उनके मित्र जावेद का फोन आया की ग्वालियर रोड के पास एक गाय के बछड़े को अज्ञात वाहन टक्कर मारकर निकल गया जिससे गाय के बछड़े को गंभीर चोटें लगी और गाय के बछड़े का पैर भी टूट गया है l इस पर दीपक सेन ने तुरंत पुष्पेंद्र यादव, राजेंद्र राय, पंकज दत्त और गगन राय के साथ मिलकर मौके पर सभी पहुंचे l मोके पर देखा तो बछड़े की बड़ी ही गंभीर हालत थी l इस पर उन्होंने तत्काल वहां से निकल रहे तिपहिया वाहन आपे को रोककर उसे इलाज कराने के लिए अस्पताल ले गए l जहां इलाज के उपरांत अब गौमाता ठीक है l दीपक सेन उम्मीद रोशनी के साथ निरंतर समाजसेवा के कार्य करते चले आ रहे हैं, वैसे उम्मीद रोशनी की संस्था समय-समय पर सामाजिक कार्यों में अपनी भागीदारी निभाती है l एक और नगर में कई संस्थाएं गाय के लिए कार्य कर रही हैं l इसमें से कुछ संस्थाएं वाकई में अपनी पूरी इमानदारी से और अपने निजी खर्च से कार्य करती हैं l और कुछ केवल और केवल अपनी कमाई के साधन और नाम के लिए कार्य करते हैं l लेकिन जो बगैर संस्था के कार्य कर रहा है,उसके कार्य को सभी सराहते हैं l

Jhansidarshan.in