• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

आतिशबाजी का कड़ा मुकाबला, 50 फ़ीट ऊंचे रावण का पुतला होगा दहन:मनीष साहू

आतिशबाजी  का कड़ा मुकाबला, 50 फ़ीट ऊंचे रावण का पुतला होगा दहन:मनीष साहू 

झाँसी \ आज दशहरा कमेटी बबीना की एक बैठक भारत सिंह यादव उर्फ बॉबी चेयरमैन की अध्यक्षता में यादव मार्किट बबीना में आयोजित की गई l जिसमें कमेटी ने हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी दशहरा बड़ी धूम-धाम से मनाने का निर्णय लिया गया l सर्व प्रथम राम लीला का आयोजन किया जाएगा उसके उपरांत 50 फ़ीट ऊंचे रावण का पुतला दहन किया जाएगा और उसके साथ कुंभकरण व मेघनाथ का पुतला भी जलाया जाएगा l इस बार आगरा व उरई के बीच आतिसबाजी का कड़ा मुकाबला भी होगा जिसमे जमीनी व हवाई आतिसवाजी का बेहतरीन करतब दिखाया जाएगा । इस मौके पर कमेटी के उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष ब्रजमोहन अग्रवाल, सचिव दीपक सिंह, व्यस्थापक धीरज यादव, सदस्य गण अशोक विश्वकर्मा, मुन्ना खान, हरगोविंद विश्वकर्मा, दामोदर रैकवार, दिलीप यादव, बच्चू साहू, करण यादव सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Jhansidarshan.in

You missed