झाँसी | आज दोपहर कुछ ऐसा ही नजारा नबावाद थाना क्षेत्र के इलाइट चौराहा पर देखने को मिला | में शराबी नहीं बस थोड़ी पी ली है बीच चौराहा पर नशेड़ी और यातायात सिपाही के बीच हाइबोल्टेज ड्रामा हुआ l शराब का नशा किसी को चढ़ जाता है तो उसे कुछ दिखाई नहीं देता है | सिर्फ अपनी मनमानी के आलावा | आज दोपहर के समय इलाइट चौराहा पर एक शराब के नशे में धुत्त ऑटो चालक अपनी ऑटो चलाते हुए चौराहा पर और पर आकर उसने दो-तीन गाड़ियों में टक्कर मार दी l वही यातायात व्यवस्था में लगे यातायात सिपाही ने यह सब देख लिया | जिस पर सिपाही ने उस नशेड़ी से कुछ बहस इसी बात पर हो गयी नशेड़ी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुँच गया | और नशेड़ी तथा यातायात सिपाही के बीच हाथा पाई हो गयी | दोनों की गुत्थमगुत्थी इतनी बढ़ गयी की बीच चौराहा पर निकलने वाले राहगीरों का जमावड़ा लग गया | दोनों के बीच बहुत भयंकर हाइवोल्टेज ड्रामा हुआ | सिपाही ने उस नशेड़ी को कई बार पटकनी दी तो वह नशेड़ी भी सिपाही पर हावी हो गया | और वह सिपाही को अपशब्द बकने लगा | राहगीरों तथा मीडिया की बढ़ती भीड़ को देखकर सिपाही ने किसी प्रकार अपने गुस्से को काबू में किया और समबन्धित थाना को सूचना दी | सूचना पर चीता पुलिस मौके पर पहुँच गयी और किसी प्रकार से पुलिस उस नशेड़ी को काबू में करके थाने लें गयी |