• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

झांसी मीडिया क्लब के अच्छे काम ! ईमानदार हैं हम ! 4 बच्चो के भविष्य की खुशियां : पत्रकार नीरज साहू सम्पादकीय ! सबाल

झांसी मीडिया क्लब के अच्छे काम ! ईमानदार हैं हम ! 4 बच्चो के भविष्य की खुशियां : पत्रकार नीरज साहू सम्पादकीय ! सबाल
झांसी l झांसी में सामाजिक सेवाएं संस्थाएं निरंतर कुछ ना कुछ मानव जीवन में विकास के लिए कार्य करती रहती हैं l झांसी का नाम विश्व पटल पर अंकित हो ऐसी ही कोशिश सभी की रहती है l ऐसे ही ”झांसी मीडिया क्लब” ने हमेशा कोशिश की है कि लोगों को राहत महसूस करवाने के लिए समय-समय पर समाज सेवा के कार्य भी संपन्न किए हैं l इसे हम इस तरह से मान सकते हैं कि देश के राष्ट्रपति यदि समाज सेवा करते हैं, तो उनका मान बढ़ता है, और लोगों के दिल में प्रेम जागृत होता है l झांसी मीडिया क्लब अपने पत्रकारों के साथ पूर्ण ईमानदारी से हर कार्य संपन्न करती है और कोशिश रहती है कि जो भी पत्रकार अपनी पत्रकारिता कर रहे हैं संपूर्ण इमानदारी से अपनी लेखनी में दर्शाएं यही सद्भावना हमें आगे ले जाती है और पत्रकारिता जैसे पवित्र कार्य को इमानदारी, निष्ठा, कर्तव्य पूर्ण से करने की प्रेरणा देती है l राहों में मुसीबत तो आती हैं और आती रहेंगी क्योंकि जिसे हम आईना दिखाते हैं , वह हमारा दुश्मन बन जाता है और हमें तरह-तरह से डराया धमकाया जाता है यह सबसे बड़ा उदाहरण हे क्योंकि वह खुद गलत होता है और वह इस तरह की हरकत कर सकता है l जिसका सबसे बड़ा उदाहरण आए दिन हो रहे ईमानदार पत्रकारों पर हमले लगातार बढ़ रहे हैं जो पत्रकार बिल्कुल इमानदारी से कार्य कर रहे हैं अब उनकी जान को खतरा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है l लेकिन पत्रकारिता इसी का नाम है कि चाहे कोई कुछ भी कहे हमें अपना कार्य इमानदारी से करना है l इसीलिए इसको सम्मान के लिए चौथा स्तंभ कहा गया है l झांसी मीडिया क्लब की हमेशा कोशिश रही है अपना कार्य और समाज सेवा का कार्य भी किया जाए क्योंकि मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है और यह जरूरी भी है कि समय समय पर सभी को आइना दिखाया जाए  और फिर जिन्हें दिक्कत आती है उन दिक्कतों का भी सामना किया जाए l और इसी क्रम में झांसी मीडिया क्लब के अध्यक्ष और उनकी टीम एक ऐसी टीम है जो पत्रकारों के साथ साथ जनसेवा के कार्य के लिए बिना किसी से मदद लिए सबसे आगे होकर मदद करते है l कुछ यही आज झांसी मीडिया क्लब के अध्यक्ष मुकेश वर्मा और उनकी टीम ने किया दतिया गेट बाहर सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में पढ़ने वाले 4 बच्चो की बिगत डेढ़ वर्ष से फीस जमा न होने पर नाम काट दिया गया था l
आज मुकेश वर्मा और उनकी टीम ने स्कूल पहुच कर 4 बच्चो की फीस जमा कराई ओर स्कूल प्रासशन को बताया कि किसी भी हाल में बच्चो की शिक्षा न छुटे l इस दौरान महेश पटेरिया रोहित झा वरिष्ठ पत्रकार अशीतोष बनर्जी नीरज साहू आयुष साहू आमिर खान रानू साहू विकाश विश्वकर्मा आशीष दुबे विष्णु दुबे प्रभात साहनी मण्डल अद्ध्यक्ष मुकेश त्रिपाठी विजय कुशवाहा प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे l

Jhansidarshan.in

You missed