झांसी | बुंदेलखंड में लगातार अवैध खनन की शिकायतें बढ़ती जा रही हैं और अभी हाल ही में झांसी जनपद का दौरा करने आए उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप उर्फ मोती सिंह ने अवैध खनन को लेकर कड़े निर्देश दिए थे | लेकिन कहते हैं कि कथनी और करनी में बहुत फर्क होता है | जमीनी स्तर पर सुधार की गुंजाइश कम ही दिखाई पड़ रही है और आज इसी क्रम में अवैध खनन की एक शिकायत झांसी जिलाधिकारी को मिली और उनके निर्देश पर मोंठ एसडीएम ने पूँछ थानाध्यक्ष के साथ मौके पर पनारी में डम्प की बालू पर पर छापा मारा | जहां पर अवैध खनन का डंप लगा हुआ था | मौके पर पत्रकारों को सूचना मिलने पर वह भी कवरेज के लिए पहुँच गए | एसडीएम के आदेश पर पुलिस ने कार्रवाई की |
कबरेज करके अपने चार पहिया वाहन से लौट रहे पत्रकारों पर चन्द कदम की दूरी पर पहले से घात लगाए बैठे खनन माफिया के लगभग 30-35 की संख्या में एकत्रित गुर्गों ने पत्रकारों पर रास्ते में असलहों से फायरिंग कर दी और पत्रकारों के साथ मारपीट की तथा इसके साथ ही उनके चार पहिया वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया | पत्रकार किसी प्रकार अपनी जान बचाकर वहां से भागे | पत्रकारों की मारपीट प्रकरण में भाजपा के एक वर्तमान विधायक के भाई का नाम आ रहा है | क्योंकि विधायक के भाई के नाम पर पास ही मेंं स्थित परैछा घाट चलाया जा रहा है | बताया गया है की घटना के चंद कदमों की दूरी पर ही एसडीएम तथा थानध्यक्ष की मौजूदगी में पत्रकारगण हमले का शिकार हुए है | पत्रकारों ने इसकी शिकायत पूछ थाने में जाकर की |
पीड़ित पत्रकारों में इकबाल अहमद समाचार प्लस, रमाशंकर दैनिक जागरण, अरविंद श्रीवास जनता यूनियन, रानू पांडे अमर उजाला का नाम बताया गया है | मौके पर एसडीएम ने पूँछ थानाध्यक्ष को कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए |
घटना की सूचना को संज्ञान में लेते हुए एसपी ग्रामीण ने पूँछ थाना एसओ को आरोपियों के विरुद्ध पत्रकारों की तहरीर पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के आदेश दिए | उन्होंने बताया की आरोपी चाहे जो कोई भी हो उस पर कार्यवाही अवश्य की जायेगी |
EDIT-AYUSH SAHU