• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

झांसी के ”स्वाट प्रभारी विक्रम” का जन्मदिन कुछ इस अंदाज में मनाया,आसरा समाजसेवी संस्था:रि-=इरशाद मंसूरी

झांसी के ”स्वाट प्रभारी विक्रम” का जन्मदिन कुछ इस अंदाज में मनाया, आसरा समाजसेवी संस्था:रि-=इरशाद मंसूरी

झाँसी / जब-जब जुल्म और जुर्म बढ़ता है तो कहीं ना कहीं अपराध होता है l और अपराधी अपने आप को जुर्म करने के बाद सुरक्षित महसूस करते है, लेकिन वह भूल जाता है कि जब कानून के रक्षक ठान लेते हैं, तो अपराधियों को उनकी मंजिल जेल में पहुंचा देते हैं l ऐसा ही एक नाम है झांसी जनपद में ”स्वाट प्रभारी विक्रम” यह एक ऐसा नाम है कि अपराधी अपने जुर्म को चाहे जितनी परत दर परत जमीन खोदकर, छुपाकर रख ले, लेकिन जैसे ही स्वाट प्रभारी विक्रम के कदम पड़ते ही खुद-ब-खुद जुर्म के सबूत परत-दर-परत अपने आप सामने आते जाते हैं l ऐसे ही ”स्वाट प्रभारी विक्रम” जी का आज जन्मदिन है l पुलिस विभाग के साथ आम जन मानस ने उन्हें उनके जन्मदिन की हार्दिक बधाई दी l और इसी क्रम मैं आसरा सामाजिक सेवा संस्थान ने बिजोली के आदिवासी गांव में जाकर गांव के लोगों के साथ एक कार्यक्रम मैं ”स्वाट प्रभारी विक्रम” का जन्म दिन केक काटकर मनाया गया l बच्चों को मिठाईयां, गुब्बारे और आवश्यक सामग्री कॉपी किताब बाँटी गयी l यह देख कर बच्चों ने भी अनुभव किया कि हम भी इमानदारी से बड़े होकर ”स्वाट प्रभारी विक्रम” की तरह काम करेंगे l समाज सेवी संस्था आसरा की अध्यक्ष पूजा शर्मा ने बताया ”स्वाट प्रभारी विक्रम” एक कर्मठ ईमानदार पुलिस ऑफिसर हैं l हमें उनकी कर्तव्य निष्ठा से प्रेरणा लेनी चाहिए l मौके पर संस्था के सभी सदस्य मौजूद रहे l

ed… ayush-sahu

Jhansidarshan.in

You missed