झांसी ! सच्चे देशभक्त थे ध्यानचंद ! आज खेल दिवस के रूप में ध्यानचंद जी की जयंती झांसी जनपद में बड़े हर्ष और उल्लास से सभी जगह मनाई गई l झाँसी के ध्यानचंद स्टेडियम में आए जिला खरगोन से ग्वालियर के रूप सिंह स्टेडियम से पदयात्रा करते हुए झांसी पधारे दद्दा ध्यानचंद जी को भारत रत्न दिलाने के लिए समर्पित तारिक पारकर ने झांसी के ध्यानचंद स्टेडियम मैं उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया l खेल जगत के खेल प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे l सभी की एक ही मांग है की मेजर ध्यानचंद को उनके द्वारा किए गए हॉकी में समर्पण सहयोग के लिए अब राजनीति बंद करके भारत रत्न का सम्मान उन्हें मिलना ही चाहिए l आज विभिन्न स्कूलों में खेल दिवस के रूप में विभिन्न-विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया l बताया गया है कि खेल दिवस का स्वरूप बनाने में झांसी के पूर्व सांसद विश्वनाथ शर्मा जी का ही योगदान रहा है l झांसी की विभिन्न संस्थाओं ने खालसा इंटर कॉलेज के पास पहाड़ी पर स्थित ध्यानचंद जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए पुष्पांजलि दी गई l सभी ने दद्दा ध्यानचंद को सच्चा देशभक्त बताया और भारत रत्न की मांग की l