• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

लखनऊ से आई तीन सदस्यीय एक्सटर्नल टीम ने किया जिला चिकित्सालय का निरीक्षण:रि.=आयुष साहू

तीन सदस्यीय एक्सटर्नल टीम ने किया जिला चिकित्सालय का निरीक्षण:रि.=आयुष साहू

झांसी । तीन सदस्यीय टीम ने जिला अस्पताल के दन्त रोग विभाग,सर्जन विभाग,बालरोग विभाग,नेत्र विभाग सहित अन्य विभागों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए l इसमें लखनऊ से डॉ . अरविन्द श्रीवास्तव, इलाहाबाद से डॉ. विनोद सिंह तथा कानपुर से डॉ. अश्विनी गौतम रहे । बतायागया की कायाकल्प के तहत आज एक्सटर्नल टीम ने जिला अस्पताल की गुणवत्ता की जांच करते हुए निरीक्षण किया । इस दौरान टीम ने विभागों की अन्य कमियों पर गौर करते हुए उसको सुधारने को कहा । इसके साथ ही टीम ने मरीजों से भी जानकारी हासिल की । इस दौरान सीएमएस डॉ. बी के गुप्ता सहित अन्य चिकित्सकगण मौजूद रहे ।

Jhansidarshan.in