झाँसी ! योगी सरकार का गड्ढा मुक्त सड़को का वादा, रह गया आधा : रि.- उदय N कुशवाहा
झांसी | सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाली योगी सरकार का गड्ढा मुक्त सड़कों का वादा पूरा नहीं हो सका | यूपी के मुख्यमंत्री ने आदेश दिया था कि प्रदेश की सभी सड़कें 14 जुलाई तक गड्ढा मुक्त होगी | लेकिन उनका यह आदेश हवा-हवाई हो गया और हालात ज्यों के त्यों है | महानगर के आज भी कई क्षेत्र कैसे हैं जहां नेता वोट मांगने तो जाते हैं और विकास के वादे कर आते हैं | चुनाव जीतने के बाद दोबारा उन क्षेत्रों में नहीं जाते | ऐसे कई क्षेत्र हैं जहां विकास के नाम पर जनप्रतिनिधियों द्वारा ठेंगा दिखाया जा रहा है | शिवपुरी रोड पर पहुज नदी के समीप स्थित शमशान घाट से गाड़िया गांव तक नहर किनारे जाने वाले मार्ग पर पक्की सड़क अभी तक नहीं बनाई गई | जबकि खाती बाबा, नंदन पुरा तथा नगरा के अधिकतर लोग शमशान घाट के लिए इसी रास्ते से जाते हैं | बरसात के दिनों में पानी के कारण हालात इतने खराब हो जाते हैं कि यहां से पैदल निकलना भी मुश्किल हो जाता है | यहां के निवासियों का कहना है कि आला अधिकारियों द्वारा इस रोड की नाप तोल कराई गई | लेकिन कुछ ही समय बाद यह बात ठंडे बस्ते में चली गई | ऐसा ही कुछ हाल खाती बाबा ट्यूबवेल रोड से मोतीलाल यादव डेरा को जाने वाले रास्ते का है | रास्ते में ठाकुर बाबा का मंदिर है जहां माह में दोज वाले दिन बैठक होती है| जिसमें काफी मात्रा में श्रद्धालु आते हैं | इस रास्ते में ठाकुर बाबा मंदिर के पहले पुलिया तक तो पक्की सड़क है | उसके बाद मंदिर के पीछे तक कच्ची सड़क है | जहां बरसात के दिनों में कीचड़ हो जाने के कारण श्रद्धालुओं को आने जाने में काफी दिक्कत होती है, जबकि मंदिर के बाद बसे मोतीलाल यादव डेेरा पर पक्की सड़क है | अब सवाल यह उठता है की पुलिया से लेकर मंदिर के पीछे तक पक्की सड़क क्यों नहीं बनाई गई? मोती लाल यादव डेरा निवासी अशोक यादव ने बताया की इस समस्या से पार्षद को अवगत कराने के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हुई | यहां के निवासियों ने पक्की सड़क बनवाए जाने की मांग की है | ज्ञापन देते समय कोमल यादव ,मुकेश यादव, सुंदर यादव, रति लाल यादव, चंदन यादव, संतोष यादव, मंसाराम यादव, धोती यादव, जगदीश यादव, दादा मोतीलाल यादव, भगवान यादव, नंदू यादव, अशोक रायकवार, काशीराम रायकवार, देशराज, कैलाश, पप्पूलाल डॉन, राकेश, कृपाराम रायकवार, शिब्बू रायकवार, बालकिशन रायकवार मौजूद रहे |