झाँसी | कोतवाली थाना क्षेत्र में एक मोबाइल की दुकान पर दुकान संचालक तथा एक व्यक्ति में झगड़ा हो गया | दुकान संचालक की सूचना पर पहुंची पुलिस उक्त व्यक्ति को थाने ले आयी |
अम्बेडकर नगर तालपुरा निवासी प्रवीण रजक ने बताया की कोतवाली थाना क्षेत्र के टकसाल मोबाइल मार्केट में प्रवीण मोबाइल शॉप के नाम से उसकी दुकान स्तिथ है | प्रवीण ने बताया की एक व्यक्ति पिछले कई दिनों से उसकी दुकान पर आ रहा था जो अपने आप को सब इंस्पेक्टर बताता था | सब इन्स्पेक्टर का नाम लेकर वह दबंगयाई करता था और आये दिन धमकी देता रहता था | उसने बताया की आज उक्त युवक अपनी पत्नी को पुलिस महिला आरक्षी बताकर दुकान पर लेकर आया और झगड़ा करने लगा | जिसकी सूचना प्रवीण ने पुलिस को दे दी | सूचना पर मौके पर पहुंची हंड्रेड डायल उक्त युवक को पकड़कर कोतवाली थाने ले आयी | वही कोतवाली पुलिस की ओर से उक्त युवक के सब इंस्पेक्टर होने की किसी भी प्रकार से पुष्टि नहीं की गयी | कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया की युवक के पास से ना ही पुलिस विभाग का परिचय पत्र और ना ही किसी भी प्रकार की सामग्री मिली है जिससे की उसका सब इंस्पेक्टर होना सुनिश्चित किया जा सके | वही दुकानदारों का कहना है वह अपने आप को सब इंस्पेक्टर तथा अपनी पत्नी को महिला आरक्षी बताता था |