! थाना पुछ ग्राम अमरौख ! घरेलू विवाद के चलते महिला ने किया अग्नि स्नान:रि-=माधुरी राजपूत
झाँसी / जनपद थाना पुछ ग्राम अमरौख की रहने वाली सीमा उम्र 35 बर्ष पति राजेश पाल का घरेलू बिबाद के कारन सीमा पाल ने गुस्से में आकर मिट्टी का तेल डालकर लगा ली l बताया गया की सीमा का सुबह-सुबह अपनी देवरानी से बिबाद हुआ और मामला बढ़ता गया सीमा ने गुस्से में आकर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली और वह बुरी तरह जल गई l सीमा के परिजनों ने उसे झॉसी के मेडिकल कालेज के इमरजेंसी में भर्ती कराया जहाँ उसका चिकित्सको द्द्वारा इलाज चल रहा है l सीमा ने बताया की मंदिर की साफ़ सफाई को लेकर बिबाद हुआ तो देवरानी ने उसके साथ मारपीट कर दी और जान से मारने की धमकी देने लगी तो उसने गुस्से मे यह कदम उठा लिया और वह बुरी तरह से घायल हो गई l