रेलवे बोर्ड यात्री सुविधा कमेटी ने स्टेशन का गहनता से की जांच:जुर्माने की राशि 10730 रुपए वसूल किए गए:रि.-=नीरज साहू-=jhansidarshan
झांसी / रेलवे बोर्ड से अनुमोदित यात्री सुविधा कमेटी ने चित्रकूट धाम कर्वी स्टेशन का गहनता से निरीक्षण किया l वहां पर पाई गई कमियों को दिशा और निर्देश रेल अधिकारियों को दिए गए l रेलवे बोर्ड से आई यात्री सुविधा कमेटी के निरीक्षण मैं एल पी जायसवाल एवं अरुणेश मिश्रा ने चित्रकूट धाम कर्वी स्टेशन पर विभिन्न-विभिन्न रेलवे में चल रही सुविधाओं का गहनता से जांच पड़ताल एवं जायजा लिया l उन्होंने स्टेशनों पर प्लेटफार्म F O B, कैटरिंग स्टाल, रेलवे ट्रैक और पेयजल की गुणवत्ता की जांच तथा आम जनता से सुझाव भी एकत्रित किए साथी ही साथ समिति ने स्टेशन पर साफ सफाई की प्रशंसा की एवं साफ-सफाई के मानक स्तर को उचित स्वच्छ बनाए जाने के लिए दिशा निर्देश दिए यात्री सुविधा कमेटी ने स्टेशन प्रांगण में पौधा रोपण किया रेल मंत्रालय से आई समिति के साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक दिनेश सिंह दुर्गेश दुबे वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर धर्मेंद्र कुमार, वरिष्ठ मंडल अभियंता भुवनेश सिंह और मंडल वाणिज्य प्रबंधक नीरज भटनागर अन्य वरिष्ठ अधिकारी गण एवं रेलवे के परिवेक्षक उपस्थित रहे l वहीं दूसरी ओर आज 17 जुलाई को बाँदा स्टेशन पर दुर्गेश दुबे वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक झांसी के दिशा निर्देशन में टिकट जांच अभियान चलाया गया l जिसमे बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्रियों को, बिना बुक लगेज एवं गंदगी फैलाते हुए कुल 35 लोगों को दोषी पाते हुए उन पर जुर्माना भरवाया जुर्माने की राशि 10730 रुपए वसूल किए गए l वर्तमान में इस तरह के औचक निरीक्षण अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे अतः उन्होंने यात्रियों से विनम्र अपील की कि उचित यात्रा टिकट लेकर ही यात्रा करें l रेल परिसर, प्लेट फार्म एवं ट्रेनों में गंदगी ना फैलाएं और असुविधा के बचे रहे l