• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

झाँसी पुलिस के हाथ लगी सट्टा जगत की बड़ी मछली,खुलासे में कई हस्तियों के नाम आये सामने:रिपोर्ट-=मो.इरसाद मंसूरी

झाँसी | सम्पूर्ण बुंदेलखंड तथा मध्य प्रदेश के कई जिलों में फैले सट्टा कारोबार के सबसे ख़ास सरगना तक पहुँचने में झाँसी की स्वाट पुलिस,नवाबाद पुलिस.कोतवाली पुलिस,सीपरी पुलिस तथा एसएसपी पीआरओं ने मय हमराह पुलिस बल के साथ सफलता हासिल की है | सट्टा जगत के ख़ास आरोपी के पुलिस के पकड़ में आ जाने से झाँसी के अन्य सट्टा कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है | पकडे गए आरोपी ने ने पूछरताच के दौरान आपने साथियों का भी ब्योरा दिया है जिसके साथ मिलकर ऑनलाइन सट्टा कारोबार को अंजाम दिया जाता था |

झाँसी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जे.के. शुक्ला ने पत्रकारवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया की झाँसी की स्वाट,कोतवाली,नवाबाद,सीपरी थाने की पुलिस ने सयुंक्त रूप से मिशन कम्पाउंड क्षेत्र के प्रेम नारायण खटीक के घर पर छापामार कार्यवाही करते हुए प्रेम नारायण खटीक को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसके दो अन्य साथी भागने में सफल हुए |
प्रेम खटीक ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह इस मकान का मालिक है और अपने भागे हुए साथी राजकुमार उर्फ़ रिंकू साहू तथा अरुण साहू निवासी नई बस्ती के साथ मिलकर अवैध रूप से लेपटॉप तथा मोबाइल से जरिये हार-जीत कि बाजी लगाने का कार्य करता है | प्रेम खटीक ने बताया कि वह झाँसी सहित टीकमगढ़,दतिया,ग्वालियर के आसपास अपने एजेंटों के माध्यम से सट्टा कारोबार को संचालित करता है | एसएसपी ने बताया कि पकडे गए आरोपी से गहनता से पूछताछ कि जा रही है और जो भी साक्ष्य सामने आते है उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी |
पुलिस ने मोके से एक लैपटॉप,आठ मोबाइल,कैल्कुलेटर,बैंक की पर्चियां,रजिस्टर,नोट गिनने की मशीन तथा 15000 रुपए नकद बरामद किये है |

Jhansidarshan.in