• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

ग्राहक बनकर जिलाधिकारी बच्चे के साथ पहंुचे रिमझिम बार,दुकानदार कर रहा था पिं्रट रेटसे ओवर रेट पर बिक्री, दुकान को तत्काल किया सीज,रि.-=उमाशंकर

झांसी। वाह! जिलाधिकारी ऐसे लगाम लग सकती है भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों पर।जिलाधिकारी झांसी कर्ण सिंह ने ग्राहक बनकर एक नबालिग बच्चे के साथ रिमझिम बार में पहंुच कर बीयर बोतल का रेट पता किया तो दुकानदार ने उनको पिं्रट रेट से दस रूपये अधिक के बिक्री के दाम बताए। इस पर जिलाधिकारी ने एसएसपी और पुलिस व एसडीएम को दुकान सीज कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वहीं दुकान से अलग हटकर अतिक्रमण पर प्रकाश मोटर के ब्रजेंद्र साहू, सन स्पोर्ट का भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जे.के. शुक्ला के निर्देश चालान कर दिया है। इससे पूर्व उन्होंने आज जिलाकारागार और मढिया महादेव मंदिर का निरीक्षण किया।
उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर आज जिलाधिकारी कर्ण सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जे.के. शुक्ला ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। सर्व प्रथम उन्होंने आज जिलाकारागार पहंुच कर वहां किचिन, चिकित्सा आदि की व्यवस्था देखी। जो बंदी महिनों से सालों से जेल में पडे है। उनकी दया प्रार्थना सुनी। जिलाधिकारी ने बताया है कि ऐसे 4 मामले सुने गए जिसमें दो बंदियों को छोडने की सिफारिश सरकार को उन्होंने कर दी है। उन्होंने प्राचीनमढिया मंदिर पहंुच कर निरीक्षण किया उसके बाद झांसी रानी के किले पर पहंुचे। वहां से सीधे इलाइट चैराहे आकर यहां चल रही चेकिंग में शामिल होकर चंद्रशेखर आजाद चैराहा तक चेकिंग की जिसमें रिमझिम बार में जिलाधिकारी ग्राहक बनकर एक आकांक्ष नाम के बच्चे के साथ रिमझिम बार पहंुचे और उन्होंने बीयर की बोतल के बारे में जानकारी ली जिसमें दुकानदार ने प्रत्येक बोतल पर प्रिंट रेट से अधिक 10 रूपये अधिक बताए। जिस जिलाधिकारी ने पीछे चल रहे एसएसपी जे.के शुक्ला और पुलिस बल को मौके पर बुलाकर रिमझिम बार को तत्काल सीज करने के निर्देश जारी किए है। डीएम ने कहा है कि ऐसे मामले अगर जनताकी जानकारी में है तो वह उनको सीयूजी नम्बर पर मैसेज कर दे। उनको फोन कर न करे।

ग्राहक बनकर जिलाधिकारी बच्चे के साथ पहंुचे रिमझिम बार,दुकानदार कर रहा था पिं्रट रेटसे ओवर रेट पर बिक्री, दुकान को तत्काल किया सीज,

रि.-=उमाशंकर

 

Jhansidarshan.in