• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

योगीराज में भाजपा नेत्री को बंधक बनाकर पीटा, जुए का अड्डा बंद कराने पहुंची महिला को दबंगों ने कमरे में खींचा

हमीरपुर  ।  उत्तर प्रदेश में लगातार बढ रहे क्राइम ग्राफ पर भाजपा सरकार भी लगाम लगाने में सफल नहीं हो पा रही है। भाजपा के सत्तासीन होने पर अपराधों पर अंकुश लगाने की काफी उम्मीदें जनता ने लगा रखी थी, लेकिन भाजपा सरकार इसको रोकने में असफल दिखाई दे रही है, इसका एक नमूना आज हमीरपुर में देखने को मिला, जहां महिला मोर्चा की अध्यक्ष को ही कुछ दबंगों ने बंधक बनाकर जमकर पीटा। इस मामले की शिकायत को लेकर जब उक्त महिला जिला प्रभारी मंत्री के पास पहुंची, तो मंत्री ने एसपी को जमकर फटकार लगाई। जानकारी के अनुसार भाजपा की नगर अध्यक्ष मीना यादव हमीरपुर जनपद के सुमेरपुर कस्बे में रहती है। उन्हें जानकारी मिली थी कि थाना पुलिस की शह पर कस्बा सुमेरपुर में जुए का अड्डा चल रहा है ।

वह वहां पर पहुंची और जुआ खेलने का विरोध किया तो आरोप है कि दबंगों ने उन्हें पकडकर कमरे में खींच लिया और उनके साथ मारपीट करते हुए अभद्रता की। पीडिता ने पुलिस से भी शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आज वह सूबे के मंत्री व हमीरपुर के प्रभारी मंत्री से मिलने पहुंची और रो-रोकर मदद की गुहार लगाई l

प्रदेश की कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त करने के प्रयासों में जुटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने मामला पहुंचाने की धमकी देने पर जिला प्रभारी मंत्री ने हमीरपुर के पुलिस अधीक्षक को फोन पर जमकर हडकाया और हटवाने तक की बात कह डाली । उन्होंने पीडित महिला को कार्यवाही का आश्वासन दिया ।

Jhansidarshan.in