• Sun. Jan 25th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

मांस बेचने के नाम पर क्या धर्मांधों के लिए घरतक गोमांस की बिक्री करने का यह षड्यंत्र तो नहीं ?

नई देहली : जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथजी ने सूबे में अवैध बूचडख़ानों पर प्रतिबन्ध लगाने के आदेश दिए हैं। ऐसी ही कार्यवाही झारखंड राज्य में भी जारी है। वहीं, दूसरी आेर पश्चिम बंगाल की मुसलमान प्रेमी सरकार कोलकाता में मांसाहारी खाने वालों के दरवाजे पर मीट पहुंचाने की योजना बना रही है। योजना का नाम ‘मीट ऑन वीह्लज’ है, जो कोलकता में घर-घर जाकर डिलिवरी करेगी ।

पश्चिम बंगाल के लाइवस्टॉक डेवल्पमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड के हरिंघटा मीट ने इसकी शुरुआत की है। हरिनघटा वो ब्रांड है, जो मांसाहार जैसे, क्वेल, बत्तख, टरकी और ऐमु को भी सप्लाई करता है। अधिकारियों ने बताया कि पका हुआ नॉन-वेज खाना ले जाने के अलावा इसमें हरिंघटा के पैक आईटम भी बेचे जाएंगे जो बटर बिरयानी, गुंडाराज टर्की और डक रोस्ट जैसे व्यंजन होंगे । कहीं यह दाव दाव उल्टा ना पड़ जाए और ममता बनर्जी को हिंदुत्व बादी संगठनों का  ना पड़े

 

Jhansidarshan.in