पूँछ में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन, जरूरतमंदों को मिली राहत
पूँछ (झाँसी)। कड़ाके की ठंड से जूझ रहे गरीब एवं असहाय लोगों को राहत पहुँचाने के उद्देश्य से कस्बा पूँछ में शनिवार, 24 जनवरी 2026 को कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम समाजसेवी मुकेश यादव के जन्मदिन के शुभ अवसर पर आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों की सहभागिता देखने को मिली। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव (पूर्व राज्यसभा सांसद एवं चेयरमैन, ICA) उपस्थित रहे। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि “जरूरतमंदों की सहायता करना सबसे बड़ा पुण्य कार्य है। समाज के प्रत्येक सक्षम व्यक्ति को आगे आकर गरीब व असहाय लोगों की मदद करनी चाहिए।” कार्यक्रम के दौरान जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए, जिससे उन्हें भीषण ठंड से काफी राहत मिली। इसी अवसर पर डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव ने समाजसेवी मुकेश यादव का केक काटकर जन्मदिन मनाया एवं उन्हें शुभकामनाएं दीं। उपस्थित जनसमूह ने भी हर्षोल्लास के साथ जन्मदिन समारोह में सहभागिता निभाई। कार्यक्रम में भजन गायक राजेंद्र सिंह गुर्जर एवं रानी कुशवाहा द्वारा प्रस्तुत भजनों ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। कंबल वितरण कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों एवं ग्रामवासियों का आयोजकों द्वारा हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर पत्रकार बंधुओं का भी डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव द्वारा शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्थानीय युवाओं एवं ग्रामीणों का विशेष योगदान रहा। उपस्थित लोगों ने समाजसेवी मुकेश यादव द्वारा किए जा रहे जनसेवा कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की।