• Sun. Jan 25th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

हाईटेक नर्सरी जनपद के लिए वरदान,एफपीओ आगे आए सरकार करेगी सहयोग:- सीडीओ

ByNeeraj sahu

Jan 21, 2026
हाईटेक नर्सरी जनपद के लिए वरदान,एफपीओ आगे आए सरकार करेगी सहयोग:- सीडीओ
 ** राज्य सेक्टर की योजना अन्तर्गत ई- लाटरी के माध्यम से किसानों को मिली निःशुल्क मिनीकिट, सीडीओ ने दी शुभकामनाएं
 ** राज्य सेक्टर की योजना अन्तर्गत 60 किसानों को उर्द एवं 80 किसानों को मूंग बीज की मिली निःशुल्क मिनिकिट
 ** विभागीय अधिकारी किसानों से सामंजस्य स्थापित करते हुए योजनाओं की जानकारी देना सुनिश्चित करें
 ** किसान हमारे अन्नदाता हैं, इनकी समस्याओं का समय से निस्तारण करना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी :-सीडीओ
 ** किसान दिवस की बैठक मात्र औपचारिकता नहीं, किसानों की समस्याओं का समय से निस्तारण करना सुनिश्चित करें
    विकास भवन सभागार में किसान दिवस का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।
    किसान दिवस के आयोजन पर उपस्थित किसानों के उन्होने कहा कि किसान को खेती-किसानी के लिए बेहतर वातावरण उपलब्ध कराना एवं उनकी समस्याओं का समय से निस्तारण करना हम सभी अधिकारियों की नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि अन्नदाताओं की समस्याओं को संवेदनशील होकर तत्काल निस्तारण किया जाए, इसके अतिरिक्त उन्होंने सभी विभागों को आपसी सामंजस्य बनाते हुए किसानों को अधिक से अधिक योजनाओं की जानकारी देते हुए खेती में लाभ कैसे प्राप्त हो और उत्पादन को कैसे बढ़ाया जाए, कैसे उन्हें उनकी उपज का बेहतर दाम दिलाया जा सके पर फोकस किए जाने के निर्देश दिए।
    विकास भवन सभागार में आयोजित किसान दिवस की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद ने कहा आज किसान दिवस का मुख्य आकर्षण कृषि विभाग की राज्य सेक्टर की योजना के अंतर्गत उर्दू एवं मूंग बीज मिनीकिट का ई-लाटरी के माध्यम से लाभार्थियों का चयन किया जाना रहा। राज्य सेक्टर की योजना अन्तर्गत बीज मिनिकिट उर्द लक्ष्य 60 एवं मूंग का लक्ष्य 80 बीज मिनी किट का जनपद को प्राप्त हुआ। जिसके सापेक्ष जनपथ के 243 किसानों ने उर्द मिनी किट के लिए बुकिंग की एवं 936 किसानों ने मूंग मिनी किट की बुकिंग की, आज रेण्डमली ई-लॉटरी के माध्यम से लाभार्थियों का बटन दबाकर चयन किया गया। जिसमें 60 किसान उर्द के एवं 80 किसान मूंग बीज मिनी किट के चयनित हुए, सभी को मुख्य विकास अधिकारी ने शुभकामनाएं दी।
     किसान बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित किसान एवं एफपीओ को बताया कि हाईटेक नर्सरी जनपद के लिए एक वरदान है, उन्होंने जनपद के विभिन्न एफपीओ से आह्वान किया कि हाईटेक नर्सरी के लिए आगे आए सरकार उन्हें सहयोग करेगी। उन्होंने हाइटेक नर्सरी की जानकारी देते हुए कहा कि इसके माध्यम से क्षेत्र की जलवायु के दृष्टिगत पौध तैयार की जा सकती है जिसका लाभ क्षेत्र के किसानों को मिलेगा। उन्होंने जिला उद्यान अधीक्षक को विकासखंड स्तर पर हाईटेक नर्सरी का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए ताकि क्षेत्र के एफपीओ इसका लाभ उठा सके।
     किसान दिवस पर आयोजित बैठक में किसानों द्वारा की गई विभिन्न शिकायतों पर सीडीओ ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए तत्काल सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों की शिकायतों का तुरंत समाधान किया जाए। उन्होंने किसानों को बताया कि जनपद में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक की उपलब्धता है और समय से लगातार संबंधित सोसाइटी पर भेजी जा रही है। उन्होंने ओवर रेटिंग और कालाबाजारी को रोकने के लिए कृषि रक्षा रसायन/उर्वरक की प्राइवेट दुकानों पर छापामार कार्रवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने ताकीद करते हुए कहा कि सभी दुकानों पर रेटलिस्ट लगाया जाना सुनिश्चित किया जाए ताकि किसानों को ओवर रेटिंग से बचाया जा सके।
     किसान दिवस में किसान नेता श्री महेंद्र शर्मा ने जनपद में नहरों की सिल्ट सफाई की जानकारी ली। जिस पर सहायक अभियंता सिंचाई द्वारा बताया कि जनपद की लगभग सभी नहरों की सफाई का कार्य पूर्ण हो गया है, जिसका सत्यापन भी करा लिया गया है, और किसानों की मांग के अनुसार नहर का संचालन भी किया जा रहा है। इसी क्रम में उन्होंने ट्रांसफार्मर की समय से मरम्मत करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित बनाए रखने की मांग की ताकि किसानों को सिंचाई में असुविधा न हो।
     किसान दिवस में श्री सुरेन्द्र पुरातनी , श्री राजेश कुमार बिरगुवां,श्री जगत पाल मिश्रा टहरौली, श्री सुनील रिछारिया, श्रीमती बेटी राजा, श्री सरजू प्रसाद दुबे टहरौली सहित क्षेत्र से आए अन्य किसानों ने लघु सिंचाई के चेकिंग विद्युत विभाग के पोल से आ रहे करंट जलजीवन मिशन की पाइपलाइन डालने पर सड़क ठीक न करने की ओर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया तथा जल्द से जल्द ठीक करने की मांग की।
     इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ संजय सिंह, अधिशासी अभियंता विद्युत ग्रामीण श्री रमाकांत दीक्षित, एलडीएम श्री अजय शर्मा, अधीक्षक नारायण व डा प्रशांत कुमार,श्री दीपक कुशवाहा,श्री लल्ला सिंह, श्री धर्मेंद्र प्रताप सिंह सहित जिला कृषि अधिकारी,लघु सिंचाई विभाग व अन्य विभागीय अधिकारी तथा किसान गण उपस्थित रहें।
Jhansidarshan.in