• Sun. Jan 25th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

झांसी मंडल में अनुचित कारणों से अलार्म चेन पुलिंग पर सख्त  कार्रवाई

ByNeeraj sahu

Jan 21, 2026
झांसी मंडल में अनुचित कारणों से अलार्म चेन पुलिंग पर सख्त  कार्रवाई
मंडल रेल प्रबंधक झांसी मंडल श्री अनिरुद्ध कुमार के दिशा-निर्देशन में बिना उचित कारण अलार्म चेन खींचने वालों के विरुद्ध निरंतर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
इसी क्रम में दिनांक 01 जनवरी 2026 से 18 जनवरी 2026 के दौरान झांसी मंडल में अलार्म चेन पुलिंग (ACP) की कुल 237 घटनाएं सामने आईं। इनमें से 84 मामलों में प्रकरण दर्ज किए गए, जिनमें रेलवे सुरक्षा बल द्वारा 84 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। इन मामलों में कार्रवाई करते हुए कुल ₹8,100/- रुपये का जुर्माना वसूला गया।
झांसी मंडल सभी रेल यात्रियों को बेहतर यात्री सुविधाएँ उपलब्ध कराने तथा सुरक्षित एवं समयबद्ध रेल संचालन सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसी क्रम में वाणिज्य विभाग एवं रेलवे सुरक्षा बल द्वारा संयुक्त रूप से बिना उचित कारण अलार्म चेन खींचने वालों के विरुद्ध सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है।
रेल प्रशासन अपने सम्मानित यात्रियों से अपील करता है कि बिना उचित एवं पर्याप्त कारण अलार्म चेन पुलिंग न करें, क्योंकि यह एक दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की गतिविधियों से रेल संचालन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।
अलार्म चेन पुलिंग के दुष्प्रभाव:
ट्रेनों की समयपालनता प्रभावित होती है
अन्य यात्रियों को असुविधा होती है
रेलवे को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है
अतः यात्रियों से अनुरोध है कि अलार्म चेन का उपयोग केवल वास्तविक आपातकालीन परिस्थितियों में ही करें और जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दें।
(2)
ग्वालियर–भिंड खंड में टिकट चेकिंग अभियान
आज दिनांक-19 जनवरी 2026 को  रेल यात्रियों को सही टिकट के साथ यात्रा करने एवं रेलवे नियमों के पालन हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से उत्तर मध्य रेलवे के झाँसी मंडल द्वारा एक विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। यह अभियान मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार के मार्गदर्शन में तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमन वर्मा के नेतृत्व में ग्वालियर–भिंड रेल खंड पर संचालित किया गया। इस अभियान के दौरान लोगों को टिकट लेकर यात्रा करने के लिए भी जागरूक किया गया |

अभियान के दौरान ट्रेन संख्या 64641 एवं 64634 में औचक टिकट जांच की गई। इस विशेष जांच अभियान में कुल 47 मामले पकड़े गए, जिनमें रेलवे को ₹13,015/- का राजस्व प्राप्त हुआ।
इस अभियान का नेतृत्व सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री आर. के. वर्मा एवं मुख्य वाणिज्य निरीक्षक श्री रूप सिंह मीणा द्वारा किया गया। चेकिंग स्टाफ में श्री नल सिंह मीणा एवं श्री जुगल किशोर मीणा शामिल थे। अभियान के दौरान रेलवे सुरक्षा बल (RPF) का भी सहयोग प्राप्त हुआ।

रेल प्रशासन यात्रियों से अपील करता है कि वे उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें तथा रेलवे नियमों का पालन करें। भविष्य में भी इस प्रकार के सघन टिकट जांच अभियान निरंतर जारी रहेंगे और नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Jhansidarshan.in