बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आगामी चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जनपद न्यायालय झाँसी में सभी तैयारियां पूर्ण*
———————–
बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश (Bar Council of Uttar Pradesh) के आगामी चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जनपद न्यायालय झाँसी में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए चुनाव अधिकारी एवं अपर जनपद न्यायाधीश (प्रथम), झाँसी ने बताया कि मतदान की प्रक्रिया दिनांक 20 जनवरी (मंगलवार) एवं 21 जनवरी 2026 (बुधवार) को संपन्न होगी। मतदान दिनांक 20 एवं 21 जनवरी 2026 समय: प्रातः 10 बजे से सायं 05:00 बजे तक स्थान नवीन बार भवन (New Bar Building), जनपद न्यायालय परिसर, झाँसी में सम्पन्न किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि मतदान स्थल पर अनुशासन बनाए रखने और मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी मतदाताओं से अनुरोध है कि वे अपना पहचान पत्र (Bar ID Card/COP) अवश्य साथ लाएं।