• Sun. Jan 25th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में भागवत कथा का शुभारंभ, मुख्य अतिथि डॉ. संदीप सरावगी ने दिया सनातन का संदेश

ByNeeraj sahu

Jan 18, 2026

दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में भागवत कथा का शुभारंभ, मुख्य अतिथि डॉ. संदीप सरावगी ने दिया सनातन का संदेश

झाँसी। नगरा क्षेत्र के आजादपुरा स्थित श्री दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर (नहर के पास) में 15 से 22 जनवरी 2026 तक आयोजित होने वाली श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ भक्तिभाव, वैदिक मंत्रोच्चार और मंगल आरती के साथ हुआ। कथा स्थल पर जैसे ही शंखनाद हुआ, वैसे ही वातावरण में सनातन संस्कृति की सुगंध फैल गई और श्रद्धालुओं के मन में भक्ति का दीप प्रज्वलित हो उठा।
इस पावन आयोजन में कथा व्यास आचार्य पं. पुष्पेंद्र दुबे जी महाराज ने भागवत महात्म्य का रसपूर्ण वर्णन करते हुए कहा कि श्रीमद्भागवत केवल ग्रंथ नहीं, बल्कि जीवन का दिव्य दर्शन है, जो मनुष्य को धर्म, सदाचार और मानवता की राह पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।
कार्यक्रम के मुख्य यजमान शिल्पी रविन्द्र साहू रहीं, जिनके श्रद्धाभाव और सेवा-समर्पण से यह आयोजन जन-जन के लिए आध्यात्मिक संजीवनी बन रहा है। कथा का कुशल संचालन पं. सियारामशरण चतुर्वेदी द्वारा किया जा रहा है, जिनकी वाणी और व्यवस्था ने आयोजन को अनुशासित व सुव्यवस्थित स्वरूप प्रदान किया।

कथा के शुभ अवसर पर संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक एवं समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सनातन धर्म केवल पूजा-पद्धति नहीं, बल्कि जीवन जीने की शुद्ध और शाश्वत शैली है। डॉ. सरावगी ने श्रीमद्भगवद्गीता का उल्लेख करते हुए कहा “गीता हमें कर्म की मर्यादा सिखाती है। जब व्यक्ति अपने धर्म और कर्तव्य को समझकर निष्काम भाव से कर्म करता है, तभी समाज में संतुलन, शांति और समृद्धि आती है। आज के समय में गीता का संदेश पहले से कहीं अधिक प्रासंगिक है, क्योंकि यह मनुष्य को अहंकार से हटाकर सेवा, सत्य और संयम की ओर ले जाता है।”
उन्होंने आगे कहा कि भागवत कथा का मूल उद्देश्य केवल कथा श्रवण नहीं, बल्कि जीवन को संस्कारों से जोड़ना है। “जब घर-घर में श्रीमद्भागवत की ध्वनि गूंजती है, तब केवल मंदिर नहीं, पूरा समाज पवित्र हो उठता है। युवाओं को चाहिए कि वे सनातन मूल्यों को अपनाकर नशा, हिंसा और भ्रम से दूर रहें तथा शिक्षा, सेवा और सदाचार को जीवन का आधार बनाएं।”

कथा के प्रथम दिवस की आरती में श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला। आरती में झाँसी सदर विधायक पं. रवि शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश साहू, जिला महामंत्री भाजपा अमित साहू, जिलाध्यक्ष साहू समाज सचिन साहू, भाजपा मंडल अध्यक्ष निर्मल कुशवाहा सहित अनेक गणमान्य अतिथियों ने सहभागिता की।
इसके साथ ही नगर के विभिन्न सभासद एवं सामाजिक प्रतिनिधि भरत सेन, नरेंद्र नामदेव, आशीष चौकसे, हरिओम मिश्रा, संदीप साहू (नगरा), मनोज साहू, आशीष मिश्रा, हर्ष राय, हरीश सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
वहीं संघर्ष सेवा समिति की ओर से कुसुम साहू, अनुज ठाकुर, संदीप नामदेव आदि कार्यकर्ता भी आयोजन में सक्रिय रूप से उपस्थित रहे और व्यवस्थाओं में सहयोग प्रदान किया।

Jhansidarshan.in