• Sun. Jan 25th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

डॉ. संदीप सरावगी ने किया मैच का शुभारंभ, इक्षा के दम पर झाँसी महिला टीम फाइनल में

ByNeeraj sahu

Jan 18, 2026

डॉ. संदीप सरावगी ने किया मैच का शुभारंभ, इक्षा के दम पर झाँसी महिला टीम फाइनल में

झाँसी। बम्होरी चैलेंज के तृतीय चरण के पांचवें दिवस पर आयोजित तीन दिवसीय लेदर बॉल प्रतियोगिता के प्रथम दिवस में महिला लेदर टीम झाँसी और छत्तरपुर के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच का उद्घाटन डॉक्टर संदीप सरावगी (संघर्ष सेवा समिति, झाँसी) ने फीता काटकर किया। उनकी गरिमामयी उपस्थिति से आयोजन का उत्साह और बढ़ गया।
टॉस जीतकर छत्तरपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। छत्तरपुर की टीम ने निर्धारित ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 105 रन बनाए और झाँसी को जीत के लिए 106 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम झाँसी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 19.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया और मुकाबला 6 विकेट से अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ झाँसी महिला टीम ने 13 तारीख को होने वाले फाइनल मुकाबले में अपनी जगह पक्की कर ली।
मैच में बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए इक्षा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इक्षा ने शानदार 58 रन बनाते हुए गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया और 2 विकेट झटके।
मैच के दौरान बीसीसी कमेटी के सदस्य एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे। आयोजन में बृजेश उपाध्याय, कोमल कुशवाहा, हरिकांत आर्य, सुमित नायक, आशीष नायक, सचेन्द्र नायक, सिद्दार्थ नायक, विपिन नायक, कृपा कुशवाहा, हर्ष नायक, राहुल साहू, धर्मेश नायक, देवेंद्र आर्य, पुष्पेंद्र कुशवाहा, रामबहार कुशवाहा, बॉबी अहिरवार, गजनी राजा, जितेंद्र आर्य, प्रशांत नायक, अंकुश नायक, सौरभ प्रजापति, सत्यनारायण कुशवाहा, अजय बादशाह, ऋषि साहू, रविंद्र साहू, संजीव नायक, महीपत कुशवाहा, सत्यम नायक, नरेश कुशवाहा एवं जितेंद्र नायक (रानू) सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
आयोजकों ने बताया कि आगामी मुकाबले और भी रोचक होने की उम्मीद है, वहीं झाँसी टीम की जीत से समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई।

Jhansidarshan.in