*जनपद झांसी में 4595 लाभार्थियों (नगर निगम के 2875 व नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत के 1720 लाभार्थियों) को मा० मुख्यमंत्री जी द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से हस्तान्तरित की प्रथम किस्त की धनराशि*
*10 लाभार्थियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र मा० महापौर जी द्वारा वितरित*
——————-
आज मा० मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के कर कमलों द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अन्तर्गत उ०प्र० राज्य मे 2 लाख से अधिक लाभार्थियों को प्रथम किस्त के रूप में रू0 1 लाख की धनराशि सभी लाभार्थियों के खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम से स्थान्तरित की गयी, जिसका लाइव टेलिकास्ट प्रसारण नगर निगम झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई सभागार मे मा० महापौर श्री बिहारी लाल आर्य जी, मा० सदर विधायक श्री रवि शर्मा जी, मा० पार्षदगण, नगर निगम के अपर नगर आयुक्त श्री राहुल यादव, रोली गुप्ता अन्य अधिकारीगण, श्री आशीष कुमार सी०एल०टी०सी० इंजी० डूडा व डूडा कार्यालय के समस्त कर्मचारी एवं काफी संख्या मे उपस्थित लाभार्थियों द्वारा सीधा प्रसारण देखा गया।
जनपद झांसी में 4595 लाभार्थियों (नगर निगम झांसी में 2875 व नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत मे 1720 लाभार्थियों) को मा० मुख्यमंत्री जी के कर कमलों द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रथम किस्त की धनराशि हस्तान्तरित की गयी तो सभी लाभार्थियों के चहरे प्रसन्नता से खिल उठे। उपस्थित लाभार्थियों में से 10 लाभार्थियों को जिला नगरीय विकास अभिकरण की परियोजना निदेशक आकांक्षा राना के हस्ताक्षरयुक्त स्वीकृति प्रमाण पत्र मा० महापौर जी के कर कमलों द्वारा वितरण किया गया।