बूथ लेबिल अधिकारी सम्बंधित बूथों पर आलेख्य मतदाता सूची को पढ़कर सुनायेगें 11 जनवरी को
———————
झांसी: अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) /उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिव प्रताप शुक्ल ने बताया कि
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01.01.2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण-2026 के अन्तर्गत दिनांक 06.01.2026 को निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन किया गया है।
मैनुअल ऑन इलेक्ट्रोरल रोल्स, 2023 के अध्याय-11 के प्रस्तर 11.2 के उप प्रस्तर-11.2.1.6 में निर्देश दिए गये हैं।
“Reading out draft roll in Gram Sabha/Ward Committee:- Electoral Registration Officer shall also get the draft roll of each part read out loudly by Booth Level Officer concerned in the meeting of the Gram Sabha/Ward Committee in his assigned polling station area. This is to ensure that any omissions or commissions are brought out and remedial action is initiated. Minutes of such meetings shall be maintained neatly.”
आयोग के उपरोक्त निर्देशानुसार दिनांक 11.01.2026 (रविवार) को समस्त बूथ लेबिल अधिकारी अपने-अपने बूथों पर उपस्थित रहकर आलेख्य मतदाता सूची को पढ़कर सुनायेगें एवं युवा व अर्ह मतदाताओं से फार्म 6 घोषणा पत्र/आवश्यक अभिलेखों के साथ भरवाकर प्राप्त करेंगे।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारी/निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बी०एल०ओ० एवं सुपरवाईजर की बूथों पर उपस्थिति सुनिश्चित कराते हुए उक्त कार्यवाही का पर्यवेक्षण आपके स्तर से किया जायेगा। उक्त कार्यवाही के फोटोग्राफ/सूचना कार्यालय जिला निर्वाचन अधिकारी झांसी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।