आज दिनांक 07.01.2026 को रेल स्प्रिंग कारखाना, सिथौली में मुख्य कारखाना प्रबंधक श्री शिवाजी कदम के मार्ग दर्शन में खेल-कूद स्पर्धा 2025-26 का आयोजन बहुत ही उल्लास के साथ शुभारम्भ हुआ, इस अवसर पर ग्वालियर में पदस्थ डिवीजन के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
स्पर्धा की शुरुआत श्री हिमांशु शर्मा ए.सी.एम.एस. उमरे. ग्वालियर के द्वारा फीता काटकर की गई. इसके उपरांत श्री हिमांशु शर्मा द्वारा जीवन में खेलो के महत्व एंव खेलों के द्वारा मानसिक एंव शारीरिक स्वास्थ्य को बनाये रखने के साथ-साथ अपनी जीवन शैली को व्यवस्थित रखते हुये बड़ी से बड़ी बीमारी पर भी कैसे विजय प्राप्त की जा सकती है इस बात पर भी प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम के दौरान वॉलीवॉल, बेडमिंटन, कैरम, शतरंज, गोला फेंक, एंव दौड जैसी प्रतियोगिताओ के साथ 14 खेलों का शुभारम्भ हुआ एंव आगामी 15 दिनों में प्रतियोगितायें होती रहेंगी, इन प्रतियोगिताओं में लगभग 120 कर्मचारियों ने हिस्सा लिया है जिसमें आउट सोर्स कर्मचारी भी शामिल है।
आयोजन में अनिल कुमार वर्मा, उप मुख्य योंत्रिक इंजीनियर एवं श्री नितिन कुमार गुप्ता, उप मुख्य बिजली इंजीनियर, श्री डी. रहालकर स.का.प्र., श्री आर.के. हनोते ए.सी.एम.टी. एंव ग्वालियर से आये अधिकारी, रेल स्प्रिंग कारखाना, सिथौली के अधिकारी एंव कर्मचारियों द्वारा बहुत ही उल्लास के साथ भाग लिया गया।
इस अवसर पर कारखाने में कार्यरत खिलाडी कर्मचारी श्री प्रताप सिंह, श्रीमति पूजा सिंह बुदेंला एंव सुश्री अन्तिम मलिक को सम्मानित किया गया। यह खेल महोत्सव कारखाने में लगभग 25 वर्षों बाद हुआ और कारखाने के उपलब्ध संसाधनों में ही तैयार किया गया। इस कार्यक्रम की तैयारी श्री ललित जैन एस.एस.ई. जनरल एंव संचालन श्री दिनेश चन्द्र दुबे द्वारा किया गया।
ज्ञातव्य हो कि रेल स्प्रिंग कारखाना, सिथौली सन 1989 में निर्मित देश का एक मात्र स्प्रिंग कारखाना है जिसमें अत्याधुनिक तकनीक से रेलवे में उपयोगी सभी स्प्रिंगों का निर्माण होता है। इस कारखाने में वर्तमान में लगभग 240 कर्मचारी कार्य करते हैं इन सभी कर्मचारियों के अथक प्रयास से निर्मित स्प्रिंग देश के हर कोने में चल रही भारतीय रेल के लिये एक मिसाल कायम करती है।
*उत्तर मध्य रेलवे हॉकी टीम का शानदार प्रदर्शन, झांसी मंडल के खिलाड़ियों का रहा उल्लेखनीय योगदान*
*हॉकी में उत्तर मध्य रेलवे की बड़ी उपलब्धि, झांसी मंडल के खिलाड़ियों का रहा अहम योगदान*
*राष्ट्रीय स्तर पर चमकी उत्तर मध्य रेलवे हॉकी टीम, झांसी मंडल के खिलाड़ियों की सराहनीय भूमिका*
उत्तर मध्य रेलवे की हॉकी टीम ने दो प्रमुख राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रेल प्रशासन का नाम गौरवान्वित किया है। टीम ने अपने कौशल, अनुशासन एवं अद्भुत टीम भावना का परिचय देते हुए 84वीं अखिल भारतीय सिंधिया गोल्ड कप हॉकी प्रतियोगिता में उपविजेता का स्थान प्राप्त किया, वहीं अखिल भारतीय महात्मा गांधी गोल्ड कप, इटारसी प्रतियोगिता 2025 में विजेता बनकर शानदार उपलब्धि हासिल की।
इन दोनों प्रतियोगिताओं में उत्तर मध्य रेलवे हॉकी टीम के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन में झांसी मंडल के खिलाड़ियों का योगदान विशेष रूप से सराहनीय रहा। खिलाड़ियों ने पूरे समर्पण, अनुशासन और खेल भावना के साथ खेलते हुए टीम की सफलता में अहम भूमिका निभाई।
टीम की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर मंडल रेल प्रबंधक, झांसी श्री अनिरुद्ध कुमार ने सभी खिलाड़ियों से मुलाकात की तथा उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं। मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि इस प्रकार की उपलब्धियाँ न केवल खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाती हैं, बल्कि अन्य रेल कर्मियों एवं युवाओं को भी खेलों के प्रति प्रेरित करती हैं।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक परिचालन श्री नंदीश शुक्ल, टीम के खिलाड़ी आयुष द्विवेदी, इरफान खान, कमल कुशवाहा, इमरान खान, चंदन कुशवाहा, प्रदीप राणा, स्वर्ण सुबोध खांडेकर, अजय यादव, रवि, प्रभजोत सिंह, अमित यादव, अर्जुन शर्मा, इमरान खान, सुशील गुप्ता, हसरत कुरैशी (कोच) मौजूद रहे।